जश्न-ए-आजादीः CRPF कैंप में फहराया गया रांची का सबसे ऊंचा तिरंगा - 73 वें स्वतंत्रता दिवस
रांची के सीआरपीएफ कैंप में 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर 73 मीटर की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. यह राजधानी का सबसे ऊंचा तिरंगा माना जा रहा है. इसकी ऊंचाई उतनी ही है जितने साल आज आजादी को हो गए हैं.
![जश्न-ए-आजादीः CRPF कैंप में फहराया गया रांची का सबसे ऊंचा तिरंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4140468-thumbnail-3x2-123.jpg)
आरपीएफ कैंप में फहराया गया 73 मीटर का तिरंगा
रांचीः 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची के सीआरपीएफ कैंप सेंबो में रांची का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया. 73 मीटर की ऊंचाई पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज आम लोगों के मन में देशभक्ति के जज्बे को हर समय जगाए रखेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ आईजी आनंद लाटकर ने सीआरपीएफ कैंप में झंडोत्तोलन किया.
देखें पूरी खबर