झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जश्न-ए-आजादीः CRPF कैंप में फहराया गया रांची का सबसे ऊंचा तिरंगा

रांची के सीआरपीएफ कैंप में 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर 73 मीटर की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. यह राजधानी का सबसे ऊंचा तिरंगा माना जा रहा है. इसकी ऊंचाई उतनी ही है जितने साल आज आजादी को हो गए हैं.

By

Published : Aug 15, 2019, 1:53 PM IST

आरपीएफ कैंप में फहराया गया 73 मीटर का तिरंगा

रांचीः 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची के सीआरपीएफ कैंप सेंबो में रांची का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया. 73 मीटर की ऊंचाई पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज आम लोगों के मन में देशभक्ति के जज्बे को हर समय जगाए रखेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ आईजी आनंद लाटकर ने सीआरपीएफ कैंप में झंडोत्तोलन किया.

देखें पूरी खबर
रांची का सबसे ऊंचा तिरंगा सीआरपीएफ के झारखंड सेक्टर के आईजी संजय आनंद लाटकर ने बताया कि 73 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 73 मीटर के स्तंभ पर रांची के सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया है. आईजी लाटकर ने बताया कि सीआरपीएफ के सेंबो कैंप के सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्तंभ बनाया गया. उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में एक महीने का वक्त लगा है. 15 अगस्त से 24 घंटे इस स्तंभ पर तिरंगा फहरा रहेगा. सीआरपीएफ आईजी ने बताया कि रांची में दूर-दूर से इस तिरंगे को देख लोग देशभक्ति की भावना से लबरेज हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details