रांचीः 24 जनवरी को विशाखापट्टनम में आयोजित इंडियन स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कंटेस्ट 2019 के तहत राउंड टू में रांची ने बेस्ट परफॉर्मिंग सिटी की उपलब्धि हासिल की है. यह अवार्ड आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की ओर से रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ शशिरंजन को दिया गया.
और पढ़ें- अधिकारियों ने लिखी खुले में शौचमुक्त भारत की नई कहानी, लाभुक की बढ़ाई परेशानी
बचे योजनाओं पर जल्द काम शुरू
दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर के स्मार्ट शहरों के सीईओ शिरकत कर रहे हैं. यह सम्मेलन 24 जनवरी से लेकर 25 जनवरी 2020 तक विशाखापट्टनम में जारी रहेगा. आईसेक अवार्ड 2019 में राउंड टू के शहरों में बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड के लिए नगर विकास और आवास विभाग झारखंड के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह नें स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कर्मियों और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही बाकी बची योजनाओं पर कार्य जल्द शुरु करने का निर्देश भी दिया.
स्मार्ट सिटी में वर्ल्ड क्लास की सुविधा
बता दें, कि सेंकेंड राउंड फास्ट ट्रैक सिटी प्रतियोगिता में रांची का चयन स्मार्ट सिटी के रुप में किया गया था. जिसके तहत 656.3 एकड़ जमीन पर ग्रिन लैंड एबीडी स्मार्ट सिटी बसाने की दिशा में कार्य चल रहा है. इसके साथ ही पुरानी रांची यानी पैन सिटी में सोलह योजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसकी कुल लागत 1711 करोड़ है. इसमें दो परियोजना अटल स्मृति वेंडर मार्केट और करमटोली तालाब के जिर्णोंद्धार का कार्य संपन्न हो गया है. साथ ही पब्लिक बाईसाइकिल शेयरिंग सिस्टम का प्रथम चरण शुरु हो गया है. पीबीएस का द्वितीय चरण और कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर जल्द शुरु करने की तैयारी चल रही है. स्मार्ट सिटी के निर्माण के बाद धुर्वा क्षेत्र में अवस्थित ये स्मार्ट सिटी वर्ल्ड क्लास की सुविधाओं से लैस होगी.
विशाखापट्टनम में दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में विभिन्न स्मार्ट सिटी में चल रही विकास योजनाओं की केंद्रीय टीम समीक्षा भी करेगी. इस समीक्षा में शहरों की ओर से तैयार की गई योजना, उनके कार्यान्वयन, कार्य प्रगति, गुणवता और उससे जनता को होनेवाले लाभ पर चर्चा होगी.