झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गहना घर गोलीकांड में सोना व्यवसायी समिति का विरोध, रांची बंद की दी चेतावनी - व्यवसायी समिति का बंद की चेतावनी

रांची सोना चांदी व्यवसायी समिति के सदस्यों ने बुधवार को चर्च रोड स्थित कार्यालय में बैठक की. बैठक में गहना घर गोलीकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन से आर्म्स लाइसेंस की भी मांग की है. उस दौरान शहर के व्यवसायियों ने 3 घंटे अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध जताया. समिति ने 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

गहना घर गोलीकांड में सोना व्यवसायी समिति का विरोध

By

Published : Oct 16, 2019, 6:56 PM IST

रांची: शहर में ज्वेलर्स दुकान गहना घर में गोलीकांड के बाद सोना चांदी व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. कारोबारियों ने प्रशासन से अपराधियों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, व्यवसायियों ने 3 घंटे अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध जताया.

देखें पूरी खबर

झारखंड राज्य स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि रांची में लगातार सोना चांदी व्यवसायियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं. लालपुर में गहना घर में गोलीकांड से पहले कई सोना चांदी व्यवसायियों की हत्या हो चुकी है, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सोना चांदी व्यवसायी को आर्म्स लाइसेंस दे, ताकि वह अपने व्यवसाय का सुरक्षित तरीके से संचालन कर सकें. उन्होंने कहा कि बुधवार को 3 घंटे का सांकेतिक बंद कर विरोध जताया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो रांची बंद का ऐलान समिति करेगी.

ये भी देखें- रांची: ऐतिहासिक मुड़मा मेला का समापन, CM ने कहा-आदिवासी संस्कृति और परंपरा पर गर्व

बता दें कि सोमवार को दिनदहाड़े लालपुर थाना क्षेत्र के अमरावती कांपलेक्स स्थित सोना चांदी व्यवसाय प्रतिष्ठान गहना घर में अपराधियों ने दो सगे भाइयों को निशाना बनाया था और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए थे. घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. जिससे सोना चांदी व्यवसायियों में खासा आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details