रांची: शहर में ज्वेलर्स दुकान गहना घर में गोलीकांड के बाद सोना चांदी व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. कारोबारियों ने प्रशासन से अपराधियों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, व्यवसायियों ने 3 घंटे अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध जताया.
झारखंड राज्य स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि रांची में लगातार सोना चांदी व्यवसायियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं. लालपुर में गहना घर में गोलीकांड से पहले कई सोना चांदी व्यवसायियों की हत्या हो चुकी है, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सोना चांदी व्यवसायी को आर्म्स लाइसेंस दे, ताकि वह अपने व्यवसाय का सुरक्षित तरीके से संचालन कर सकें. उन्होंने कहा कि बुधवार को 3 घंटे का सांकेतिक बंद कर विरोध जताया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो रांची बंद का ऐलान समिति करेगी.