झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यूरोपियन गर्ल्स ओलंपियाड में रांची की खुशी को मिला 'कांस्य पदक', कंप्यूटर कोडिंग पर प्रतियोगिता का आयोजन - यूरोपियन गर्ल्स ओलंपियाड

रांची की खुशी आस्मि ने यूरोपियन गर्ल्स ओलंपियाड इन इनफॉर्मेटिक्स(European Girls Olympiad) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 'कांस्य पदक' (Bronze Medal) हासिल किया है. कंप्यूटर कोडिंग पर आधारित इस प्रतियोगिता को कोविड-19 के मद्देनजर ऑनलाइन आयोजित किया गया था. खुशी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से 4-4 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

Ranchi's Khushi gets 'bronze medal' in European Girls Olympiad
यूरोपियन गर्ल्स ओलंपियाड में रांची की खुशी को मिला 'कांस्य पदक'

By

Published : Jun 22, 2021, 8:36 AM IST

रांचीःयूरोपियन गर्ल्स ओलंपियाड इन इनफॉर्मेटिक्स (European Girls Olympiad) में रांची की खुशी आस्मि ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 'कांस्य पदक' (Bronze Medal) हासिल किया है. बता दें कि यह प्रतियोगिता स्विट्जरलैंड में 13 से 19 जून तक आयोजित हुई. वहीं प्रदेश और देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अभी भी सीधी नियुक्ति के इंतजार में हैं, जबकि सरकार ने ऐसे खिलाड़िंयों को सीधी नियुक्ति का भरोसा दिलाया था.

ये भी पढ़ें-ओलंपिक में गोल्ड के लिए जान लगाएंगी झारखंड की बेटियां सलीमा और निक्की, टोक्यो ओलंपिक के लिए महिला हॉकी टीम में चयन

रांची कोकर की रहने वाली

कंप्यूटर कोडिंग पर आधारित इस प्रतियोगिता को कोविड-19 के मद्देनजर ऑनलाइन आयोजित किया गया था. खुशी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से 4-4 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. सुरेंद्रनाथ सैंटनरी पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी रांची के अयोध्यापुरी कोकर की रहने वाली हैं.

यूरोपियन गर्ल्स ओलंपियाड में रांची की खुशी को मिला 'कांस्य पदक'

सीधी नियुक्ति के इंतजार में अभी भी 16 खिलाड़ी

प्रदेश और देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अभी भी सीधी नियुक्ति के इंतजार में हैं, जबकि सरकार ने ऐसे खिलाड़िंयों को सीधी नियुक्ति का भरोसा दिलाया था. इन खिलाड़ियों की जिंदगी को बेहतर बनाने वाली फाइल पर अब तक निर्णय नहीं हो सका है. दरअसल, सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत अभी भी ऐसे 16 खिलाड़ियों पर पेच फंसा हुआ है, इस मामले में खेल आयोजन समिति को भी काम करना है. वहीं सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत अब तक 28 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. 12 खिलाड़ियों को होल्ड पर रखा है. वहीं, 16 खिलाड़ियों के कागजात की जांच भी अभी तक नहीं हुई है. जानकारी मिल रही है कि खेल विभाग इस मामले को लेकर जल्द ही बैठक करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details