झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Banna Gupta Viral Video Case: रांची की युवती का मामला पहुंचा थाना, डीएसपी से मिलकर की शिकायत - रांची न्यूज

बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो प्रकरण में रांची के एक युवती ने हटिया डीएसपी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. डीएसपी ने महिला की शिकायत को जग्गनाथपुर थाना को फॉरवार्ड कर दिया है.

ranchi-girl-complains-to-dsp-in-banna-gupta-viral-video-case
जग्गनाथपुर थाना

By

Published : Apr 25, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 5:05 PM IST

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़े वायरल हुए अश्लील वीडियो को लेकर रांची की एक युवती ने हटिया डीएसपी को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच की मांग की है. हटिया डीएसपी ने युवती के आवेदन को जग्गनाथपुर थाने को जांच के लिए फॉरवार्ड कर दिया है.

ये भी पढ़ें-मंत्री बन्ना गुप्ता प्रकरण में महिला का वीडियो आया सामने, खोले कई राज

क्या है युवती का आरोप:युवती का आरोप है कि झारखंड के स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़ा एक अश्लील वीडियो वायरल किया गया है. इसी मामले को लेकर कुछ लोगों ने उनके फेसबुक प्रोफाइल पर जाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. युवती का आरोप है कि वह लंबे समय से कांग्रेस की सक्रिय सदस्य रही है और मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ उसके भाई-बहन के संबंध है. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा उसके फेसबुक पेज में जाकर कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं जो उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचाती हैं. इससे पहले युवती ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था जिसमें पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखा था. मंगलवार को युवती रांची के हटिया डीएसपी राजा मित्रा के कार्यालय पहुंची और वहां पूरे मामले की जांच के लिए आवेदन दिया.

थाना को किया फॉरवार्ड:हटिया डीएसपी से मुलाकात कर युवती ने अपनी पूरी बात सामने रखी है और अपना आवेदन भी उन्हें दिया है जिसके बाद हटिया डीएसपी ने आवेदन को जगन्नाथपुर थाने को फॉरवार्ड कर दिया है ताकि थाना स्तर से पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा सके. इस मामले में अब आगे की कार्रवाई जगन्नाथपुर थाने के द्वारा की जाएगी. चुकी मामले में साइबर क्राइम के बिंदु भी हैं, इसलिए इस मामले में साइबर क्राइम ब्रांच से भी सहयोग लिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला:गौरतलब है कि 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. अश्लील वीडियो को लेकर दो महिलाएं अपना पक्ष रखने के लिए सामने आई हैं, जिनमें एक जमशेदपुर की रहने वाली है जबकि दूसरी रांची की.

Last Updated : Apr 25, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details