झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: हृदय रोगियों के लिए अच्छी खबर, 14 और 15 मई को रिम्स में लगेगा हेल्थ कैंप - झारखंड समाचार

खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित कार्डधारियों को मुफ्त में हेल्थ कैंप का लाभ मिलेगा. इसका आयोजन 14 और 15 मई को रिम्स में किया जा रहा है.

Ranchi RIMS Health Camp
रांची के रिम्स फ्री हेल्थ चेक अप

By

Published : May 7, 2023, 11:41 AM IST

Updated : May 8, 2023, 7:14 AM IST

रांची:खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्यभर के कार्डधारी परिवारों के लिए खुशखबरी. रिम्स में होने वाले विशेष हेल्थ कैंप का लाभ इन्हें फ्री में मिलेगा. इसका आयोजन 14 और 15 मई किया जाना है. वहीं जो ह्रदय रोग से ग्रसित हैं, वह विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपना इलाज करा सकेंगे. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च की ओर से दो दिवसीय निःशुल्क ह्रदय जांच शिविर का आयोजन 13 एवं 14 मई को रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Jharkhand MTC News: खुशखबरी! अब बच्चों के साथ मां को भी मिलेगा पौष्टिक आहार, कुपोषण की लड़ाई में होगा कारगर

डॉ बिरेन्द्र प्रसाद सिंह ने क्या बताया:इस संबंध में निदेशक प्रमुख (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बिरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी किया है. पत्र में हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की सूची विहित प्रपत्र में भेजने का निर्देश दिया गया है. सभी जिला मुख्यालय से चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में मरीजों को स्क्रीनिंग के लिए रिम्स लाया जाएगा. जांच के बाद उन्हें वापस अपने अपने जिला में पहुंचाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करेगा.

यहां करवा सकेंगे इलाज:कार्डधारी मरीजों के लिए यात्रा के क्रम में अल्पाहार की भी व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाएगी. खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्यभर के कार्डधारी हृदय रोग के मरीज अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्क्रीनिंग के लिए अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. गंभीर मरीजों का इलाज प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रीसर्च फाउंडेशन की ओर से राजकोट और अहमदाबाद में संचालित श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल में किया जाएगा.

1400 लोगों की हुई थी स्क्रीनिंग:वर्ष 2022 में 1400 लोगों के हृदय रोग की स्क्रीनिंग की गयी थी. निःशुल्क हृदय चिकित्सा योजना का आयोजन वर्ष 2022 के नवंबर महीने में रिम्स में किया गया था. जिसमें राज्य के सभी जिलों से लगभग 1400 बच्चों एवं व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच हेतु रिम्स भेजा गया था. जहां पर रिम्स एवं प्रशांति मेडिकल सर्विसेज़ एवं रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से कुल लगभग 400 लोगों (बच्चों एवं बड़ों) का इलाज शल्य क्रिया के माध्यम से राजकोट एवं अहमदाबाद में किया गया था.

इस दौरान मरीजों के इलाज, आवास, भोजन एवं आने-जाने की निःशुल्क व्यवस्था झारखंड सरकार की ओर से की गई थी. स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (आईईसी) डॉ अनिल कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को इलाज की चिंता से मुक्ति दिलाना है

Last Updated : May 8, 2023, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details