झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, बिजनेस के नाम पर पैसे लेकर हुआ था फरार - Ranchi news

रांची में एक करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार किया गया है, उसकी गिरफ्तारी बिहार के गया जिला से हुई है. आरोपी जयदेव चटर्जी के खिलाफ Doranda Police Station में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. बिजनेस के नाम पर ठगी कर उसने लोगों से एक करोड़ तीन लाख की राशि ली थी.

Ranchi fraud accused arrested from Bihar
रांची

By

Published : Aug 21, 2022, 10:27 AM IST

रांचीः बिजनेस के नाम पर राजधानी रांची के दर्जनों लोगों से पैसे की ठगी कर फरार चल रहे आरोपी जयदेव चटर्जी को आखिरकार बिहार से गिरफ्तार (Thug arrested from Bihar) कर लिया गया है. रांची पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. जयदेव के खिलाफ रांची के डोरंडा थाना (Doranda Police Station) में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

इसे भी पढ़ें- ATM बदलकर ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पास से बरामद किए गए 70 कार्ड


क्या है पूरा मामलाः राजधानी में डोरंडा थाना की पुलिस ने 1.03 करोड़ रुपए के ठगी के आरोपी को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जयदेव चटर्जी है जो रांची का ही रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पीके श्रीवास्तव, सुकन्या और मंजुलिका ने डोरंडा थाना में पिछले साल अगस्त माह में ही एफआईआर दर्ज करायी थी. जयदेव पर आरोप है कि उसने पीड़ितों से बिजनेस के नाम पर एक करोड़ तीन लाख रुपए का कर्ज लिया था. निर्धारित समय बीतने के बाद पीड़ित आरोपी से लगातार पैसा वापस करने का दबाव बना रहे थे. लेकिन आरोपी उन्हें टाल मटोल कर रहा था. इसी बीच आरोपी ने पीड़ितों का फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद सभी पीड़ित डोरंडा थाना पहुंचे और जयदेव समेत उसके पार्टनरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस को जयदेव के बारे में यह जानकारी मिली कि आरोपी गया में है. इसके बाद पुलिस की एक टीम गया गयी और आरोपी को दबोच कर रांची ले आई है.


कोयला कारोबार के नाम पर लिए थे पैसेः जयदेव चटर्जी ने कोयला कारोबार के नाम पर मीना घोष सहित दूसरे लोगों से पैसे की ठगी की थी. क्योंकि सभी पैसे अकाउंट में दिए गए थे इसलिए आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत दे. मामले में सत्यापन के बाद पुलिस ने जयदेप चटर्जी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details