रांचीःरूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में रूस ने धमाका करना शुरू कर दिया है. इससे यूक्रेन में रह रहे भारतीय दहशत में हैं. उन्हीं भारतीय में एक रांची के हरमू इलाके के रहने वाले अजय कुमार भी हैं. अजय कुमार अपने पत्नी और बच्चों के साथ यूक्रेन में एक सुरक्षित जगह पर पनाह लिए हुए हैं.
यह भी पढ़ेंःUkraine air defences knocked out : यूक्रेन का एयर डिफेंस तबाह, पुतिन की दो टूक- यूक्रेन रक्तपात का जिम्मेदार
यूक्रेन में 20 हजार भारतीय रह रहे हैं. इसमें नौकरी करने वालों के साथ साथ छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं, जो युद्ध की शुरुआत होते ही फंस गए हैं. रांची के रहने वाले एक परिवार भी यूक्रेन में फंसा हुआ है. हरमू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले अजय कुमार का यूक्रेन में बिजनेस है. अजय कुमार के भाई संजय कुमार ने फोन पर बातचीत की है. अजय ने फोन पर बताया कि युद्ध की आशंका को देखते हुए 26 फरवरी को अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ वापस भारत आने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही युद्ध की शुरुआत हो गयी हैं. संजय ने बताया कि यूक्रेन से आज सुबह ही फोन आया है और कहा कि पूरे परिवार के साथ सुरक्षित है. परिवार के सदस्यों के साथ अंडरग्राउंड बेसमेंट में शरण लिया है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन युद्ध की भयावहता और लंबे समय तक युद्ध जारी रहने से मुश्किल बढ़ सकती है.
संजय कुमार ने बताया कि अजय पिछले 20 सालों से यूक्रेन में रह कर अपना बिजनेस कर रहा है. उसके दो बच्चे वहीं स्कूल में पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि युद्ध की शुरुआत नहीं हुई होती तो 26 फरवरी को सुरक्षित वापस लौट आते. अब भारत सरकार कुछ पहल करें, ताकि यूक्रेन में फंसे भारतीय वापस लौट सके.