रांची:बुधवार देर शाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मार्च सेशन के जेईई मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया. रांची के डीपीएस स्कूल के छात्र राहुल कुमार 99.9 परसेंटाइल के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. इससे पहले एनटीए की ओर से फरवरी सेशन का रिजल्ट जारी किया जा चुका है.
जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, 99.9 परसेंटाइल के साथ स्टेट टॉपर बने राहुल - आईआईटी जेईई मेंस रिजल्ट झारखंड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मार्च सेशन के जेईई मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें रांची के डीपीएस स्कूल के छात्र राहुल कुमार 99.9 परसेंटाइल के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. राहुल की इस सफलता पर परिवार वाले काफी खुश हैं.
आईआईटी जेईई मेंस रिजल्ट झारखंड
यह भी पढ़ें:कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना
बता दें कि 334 शहरों में 750 केंद्रों पर जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन किया गया था. राहुल की इस सफलता पर परिवार वाले काफी खुश हैं. सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी है. उसकी इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल भी काफी खुश हैं और उन्होंने भी राहुल को बधाई दी है.