रांची:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बुधवार देर रात जेईई मेंस मार्च सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया. डीपीएस के छात्र राहुल कुमार ने 99.99 परसेंटाइल हासिल हुआ और स्टेट टॉपर बना है. तनिष्क प्रसाद ने 99.91 परसेंटाइल लाकर दूसरा और रोहन ने 99.89 परसेंटाइल लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है.
जेईई मेंस मार्च 2021 की परीक्षा रांची के दो परीक्षा केंद्र पर 16 और 17 मार्च को आयोजित की गई थी. इसमें पेपर-1 यानी बैचलर इन इंजीनियरिंग व बैचलर इन टेक्नोलॉजी की परीक्षा में 4684 चिन्हित विद्यार्थियों में से 92 फिसदी की उपस्थिति रही. जेईई मेंस मार्च सत्र की परीक्षा के बाद अब 27 से 30 अप्रैल तक तीसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें:कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना
सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
राहुल कुमार अरगोड़ा के रहने वाले है. राहुल कुमार के पिता विजय कुमार श्रीवास्तव अपर न्यायायुक्त हैं. राहुल कुमार ने बताया कि जेईई मेंस में सफल होने के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है. लॉकडाउन में स्कूल-कोचिंग बंद होने के कारण घर पर ही रहकर परीक्षा की तैयारी की. यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था. पहले प्रयास में उन्हें 99.93 परसेंटाइल मिला था. दूसरे प्रयास में उनकी मेहनत रंग लाई. केमिस्ट्री की तैयारी के लिए उन्होंने एनसीईआरटी का सहारा लिया जबकि गणित की तैयारी के लिए अलग से रणनीति तैयार की. नियमित पढ़ाई के लिए विषयवार रूटीन तैयार किया. लगातार इसे फॉलो करते हुए दोबारा खुद का मूल्यांकन शुरू किया. इससे ही परीक्षा की तैयारी में मदद मिली.
कोरोना काल में शिक्षकों के संपर्क में रहा राहुल
राहुल कोरोना काल में शिक्षकों से लगातार संपर्क में रहा. उसने बताया कि इससे समय से पहले कोर्स पूरा कर रिविजन भी कर सका. जेईई मेंस के अन्य सत्रों में भी खुद के स्कोर को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. इससे जेईई एडवांस की तैयारी भी हो जायेगी. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई में थोड़ा वक्त जरूर मिला जो वक्त स्कूल जाने और आने में लगता था. उस समय का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई में किया.