रांची: राजधानी के नगड़ी इलाके में डबल मर्डर मिस्ट्री (Ranchi double murder mystery) अभी सुलझ नहीं पाई है. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. लेकिन अभी तक सिर्फ मृतकों की पहचान हो पाई है. दोनों मृतकों के नाम इनामुल अंसारी और नन्हू अंसारी बताए जा रहे हैं. हत्या की वजह का अभी पता नहीं लग सका है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया है. यहां परिजन भी वारदात के संबंध में कुछ बता नहीं सके. हालांकि उन्हें मॉब लिंचिंग की आशंका है.
ये भी पढ़ें-पुलिस के लिए मिस्ट्री बना डबल मर्डर, दोनों मृतकों की हुई पहचान
नन्हू अंसारी के परिजन मुन्ना हसन का कहना है कि जिस तरह से निर्मम तरीके से हत्या की गई है. अपराधियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए. उधर इनामुल अंसारी के परिजन सैफ अली अंसारी ने बताया कि उसका भाई घरों में रंगाई पुताई का काम करता था. इस सिलसिले में वह आए दिन रांची आता-जाता था. गुरुवार देर शाम वह घर से यह कहकर निकला था कि जल्दी लौट आएगा, लेकिन देर रात के बाद उसका फोन नहीं लगा. शुक्रवार को भी जब उसका फोन नहीं लगा तो हम लोग खोजबीन करने लगे. बाद में सोशल मीडिया पर हमने उसकी तस्वीर देखी. शव लेने के लिए रिम्स पहुंचे हैं.
पुलिस को नहीं मिले डबल मर्डर मिस्ट्री के सुराग, परिजनों को मॉब लिंचिंग की आशंका - ब्रोम्बे
राजधानी के नगड़ी इलाके में डबल मर्डर मिस्ट्री (Ranchi double murder mystery) का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. हालांकि परिजनों को वारदात में मॉब लिंचिंग की आशंका है.
इनामुल अंसारी जा चुका था जेल
मिली जानकारी के अनुसार इनामुल अंसारी चोरी के मामले में एक बार जेल भी जा चुका है जबकि नन्हू अंसारी का आपराधिक इतिहास नहीं है. बताया जा रहा है कि इनामुल अंसारी रांची के ब्रोम्बे का रहने वाला है तो नन्हू अंसारी मुरमा का निवासी है. दोनों की शादी हो गई है और दोनों के बच्चे भी हैं. नन्हू अंसारी के परिजनों का कहना है कि जिस तरह से निर्मम तरीके से हत्या की गई है, इससे हो सकता है कि मॉब लिंचिंग की गई हो. बहरहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.