रांचीः जिला स्कूल में लगे आग पर अग्निशमन विभाग ने काबू पा लिया है. कोतवाली पुलिस और दमकल कर्मियों ने कठिन परिस्थितियों में रास्ता बना कर स्कूल में लगी आग पर काबू पाया. इस अगलगी में जिला स्कूल को भारी नुकसान हुआ है. स्कूल के चार कमरे जिसमें 200 से अधिक बच्चे बैठ कर पढ़ाई करते थे वे पूरी तरह से जलकर राख हो गए. राहत की बात है कि इस अगलगी में बच्चों और शिक्षकों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः रांची के जिला स्कूल में लगी आग, बच्चों को सुरक्षित निकाला गया
आग लगने से मची अफरा तफरीःरांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जिला स्कूल में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई. इस अगलगी में स्कूल के चार कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए. स्कूल का सीढ़ी घर भी आग में स्वाहा हो गया. जिला स्कूल की बिल्डिंग आजादी के पहले की बनी हुई है. जिसमें इमारती लकड़ियों का बहुत ज्यादा प्रयोग किया गया है, इस वजह से आग की लपटें बेहद तेज गति से फैली और देखते ही देखते स्कूल के चार कमरे को अपने चपेट में ले लिया.
आग लगने की वजह से एक तरफ भगदड़ मची हुई थी. वहीं दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस और दमकल के कर्मी आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश करने में लगे रहे. किसी तरह 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल के पांच वाहनों ने आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल के वाहनों को बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी. क्योंकि जिला स्कूल का गेट छोटा होने की वजह से दमकल के वाहन अंदर नहीं जा पा रहे थे. दमकल के वाहनों को बड़ी मुश्किल के साथ गेट के अंदर लाया गया और फिर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई. गनीमत थी कि आग लगते ही स्कूल के सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.