झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूलों में चलाया जा रहा तंबाकू के खिलाफ जागरूकता अभियान, नशे के दुष्परिणाम से किया जा रहा आगाह - Ranchi district school declared tobacco free

झारखंड को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चला रही है. शनिवार को रांची के जिला स्कूल में एक कार्यक्रम किया गया, जिसमें बच्चों को तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई.

Ranchi district school declared tobacco free
तंबाकू मुक्त कार्यक्रम

By

Published : Feb 1, 2020, 5:42 PM IST

रांची: झारखंड में इन दिनों नेशनल टोबैको प्रोग्राम के तहत स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत नेशनल टोबैको कार्यक्रम के जरिए रांची स्थित जिला स्कूल में यह कार्यक्रम चलाया गया. इसके जरिए बच्चों को तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही जिला स्कूल को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया.

देखें पूरी खबर

तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चे नहीं जानते और उसका सेवन कर इसका शिकार होते हैं, जिससे उनके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है और गंभीर बीमारी का शिकार भी हो जाते हैं. हालांकि इन दिनों राष्ट्रीय तंबाकू कार्यक्रम के तहत झारखंड के तमाम स्कूलों का स्वास्थ्य विभाग विजिट कर रहा है और बच्चों को तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी जा रही है.

इसे भी पढे़ं:-झारखंड की 10 महिला और 7 पुरुष सर्टिफिकेट कोर्स कर NIS कोच बने, बधाइयों का लगा तांता

स्वास्थ्य विभाग स्कूल परिसर के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बिक्री और उसके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जोर दे रहा है. इसी कड़ी में रांची के जिला स्कूल को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया और यहां के बच्चों को तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई. नेशनल टोबैको प्रोग्राम के डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट सुशांत कुमार की अगुवाई में झारखंड के सभी स्कूलों में यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है. बच्चे इसका इस्तेमाल ना करें. तंबाकू से होने वाली बीमारी और उसके लक्षण के बारे में जानकारी भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details