रांचीः सिविल कोर्ट जिला बार एसोसिएशन को 27 अक्टूबर से खोलने का निर्णय लिया गया. दुर्गा पूजा के बाद अधिवक्ता बार भवन में बैठकर वकालतनामा भरने से लेकर अन्य तरह के न्यायिक कार्य से जुड़े कार्य कर सकेंगे. वहीं, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से चल रही सुनवाई को फिजिकल कोर्ट में करने का आग्रह किया है.
27 अक्टूबर से खुलेगा रांची जिला बार एसोसिएशन, वर्चुअल कोर्ट को फिजिकल कोर्ट में करने की मांग - रांची में फिजिकल कोर्ट की मांग
रांची सिविल कोर्ट के जिला बार एसोसिएशन को 27 अक्टूबर से खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव ने हाई कोर्ट से वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से चल रही सुनवाई को फिजिकल कोर्ट में करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: देवघर में अरसे से बदहाल सड़क का शुरू हुआ निर्माण कार्य, भरा रहता था सड़क पर पानी
बार भवन को खोलने का निर्णय
वहीं, संजय विद्रोही ने कहा कि 27 अक्टूबर से बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बार भवन को खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे अधिवक्ता अस्थाई जगह में बैठ पाएंगे और अपने मामले की सुनवाई को लेकर उपस्थित हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि दोनों बार भवन नया और पुराना सिर्फ वकीलों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है. 10:30 बजे से दोपहर के 3:30 बजे तक बार भवन अधिवक्ताओं के लिए खुला रहेगा.
19 मार्च से बंद है बार भवन
कोरोना वायरस को लेकर झारखंड हाई कोर्ट के निर्देशानुसार रांची जिला बार एसोसिएशन का दोनों बार भवन पिछले 19 मार्च से बंद है. जिसके कारण वकीलों को जहां-तहां बैठकर वकालतनामा भरने से लेकर अन्य तरह के न्यायिक कार्य करने पड़ रहे है.