रांची: जिले में JEE मेंस, NEET और NDA के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परिवहन से संबंधित किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को हेल्प सेंटर की स्थापना की गई है. परीक्षार्थियों की सहायता के लिए चार हेल्पलाइन नंबर जारी किया गए हैं.
परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए 4 हेल्प सेंटर स्थापित किए गए हैं, जो समन्वय स्थापित कर छात्रों के लिए परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इन सहायता केंद्रों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त कर्मी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्था करने का कार्य करेंगे.