रांची:जमशेदपुर के बाद अब जहां राज्य के अलग अलग जिलों से डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की सूचना है. वहीं राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी, कर्बला चौक, आजाद बस्ती, कांटा टोली इलाके में भी तेजी से डेंगू फैल रहा है. स्थिति यह है कि अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों की वजह से अब बेड कम पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Dengue in Jharkhand: डेंगू के डंक से परेशान झारखंड! एक हफ्ते में चार मौत, दो महीने में मरीजों की संख्या में 10 गुना इजाफा
राजधानी रांची के जिन इलाकों में इस बार बड़ी संख्या में डेंगू जैसे लक्षणों के साथ मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. यह वहीं इलाका है जहां 2018 में डेंगू का आउट ब्रेक हुआ था. तब स्वास्थ्य विभाग और रांची नगर निगम को मिलकर डेंगू की रोकथाम करने को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
सफाई को लेकर लोग भी जागरूक नहीं:रांची मेन रोड में हिंदपीढ़ी स्थित अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल में इलाज करा रहीं आफरीन कहती हैं कि कुछ दिन पहले उनकी अम्मी को बुखार हुआ था और फिर डेंगू कंफर्म हुआ. बाद में उन्हें भी डेंगू हो गया. हिंदपीढ़ी इलाके की ही रानी तबस्सुम कहती हैं कि इस वर्ष पूरे इलाके में डेंगू का संक्रमण ज्यादा है. निगम की ओर से भी कुछ नहीं किया जा रहा है और आम जनता भी साफ सफाई को लेकर जागरूक नहीं है.
अस्पताल में कम पड़ रही है जगह:राजधानी के हिंदपीढ़ी सहित कई इलाकों में डेंगू के मरीज बढ़ने की वजह से बड़ी संख्या में डेंगू पीड़ित अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल के सदर मोख्तार अहमद कहते हैं कि अस्पताल में जगह की कमी पड़ रही है. जिन डेंगू पीड़ितों का इलाज अस्पताल में चल रहा है वह सभी खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को भी साफ सफाई और डेंगू को लेकर जागरूक रहना होगा.
पांच दिनों में ढाई सौ से अधिक मिले डेंगू:स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार पिछले पांच दिनों में 289 डेंगू संक्रमित मिले हैं. चिंता की बात यह है कि पहले जहां राज्य के 24 में से 16 जिलों में डेंगू के मरीज थे वहीं अब 23 जिलों में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. विभाग की ओर से सभी जिलों के डीसी और सिविल सर्जन को डेंगू, चिकनगुनिया और जापानी इंसेफलाइटिस के मरीजों को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने और संक्रमण रोकने के विशेष अभियान चलाने को कहा गया है.