15 सितंबर से चलेगी रांची-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस, डाल्टनगंज में सांसद बीडी राम दिखाएंगे हरी झंडी - ranchi dehri intercity express
15 सितंबर को रांची-डेहरी इंटरसिटी नई ट्रेन को डाल्टनगंज से सांसद बीडी राम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इससे यात्रियों के तीन घंटे के समय की बचत भी होगी.
रांची: पलामू प्रमंडल के लोगों के लिए खुशखबरी है. 15 सितंबर को रांची-डेहरी इंटरसिटी नई ट्रेन को डाल्टनगंज से सांसद बीडी राम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन लोहरदगा-टोरी रूट से होकर चलेगी.
डेहरी ऑन सोन से पलामू प्रमंडल के जपला, गढ़वा डालटनगंज बरवाडीह, लातेहार-टोरी रेलवे स्टेशन होते हुए रांची तक सप्ताह में 6 दिन रविवार से शुक्रवार और रांची से डेहरी ऑन सोन तक सोमवार से शनिवार सीधी नई इंटेंसिटी ट्रेन चलाई जाएगी. गौरतलब है कि गढ़वा से रांची जाने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण गढ़वा, डाल्टनगंज के लोगों को रांची आने जाने के लिए बस की यात्रा करनी पड़ती है.