झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची डीडीसी ने 18 BDO के साथ की बैठक, योजनाओं की हुई समीक्षा - बीडीओ की समीक्षा बैठक

रांची में बेड़ो के लापुंग प्रखंड भवन स्थित सभागार में रांची डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें 18 बीडीओ शामिल हुए. उन सभी से योजनाओं पर चर्चा की गई.

Ranchi DDC took reviews meeting with 18 BDO in Ranchi
रांची डीडीसी

By

Published : Mar 20, 2021, 5:32 AM IST

बेड़ो,रांचीः रांची डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. लापुंग प्रखंड भवन स्थित सभागार में उपविकास आयुक्त रांची अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में रांची जिला के 18 प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया.

प्रदर्शनी को देखते डीडीसी

इसे भी पढ़ें- RU के 25 हजार विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिली डिग्रियां, परेशान हैं छात्र-छात्राएं

इस बैठक में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास की गतिविधि और वित्तिय स्थिति की समीक्षा की गई. उपविकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विकास कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुचांने का निर्देश दिया. बैठक के बाद प्रखंड परिसर में महिला समूहों की ओर से हाथों से बनी सामग्री को भी देखा और महिला समूहों की प्रशंसा की. मौके पर परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए दीपक शुक्ला, रातू, नगड़ी, खलारी, सोनाहातू, इटकी, अनगड़ा, कांके, बुंडू, बेड़ो, चान्हो, मांडर, सिल्ली, नामकुम, राहे, बुंडू, तमाड़ के अलावा लापुंग के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित सिंह और अंचल अधिकारी अविनाश उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details