रांचीः चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने वाले लोगों का इन दिनों तांता लगा हुआ है. ऐसे में पड़ोसी राज्य बिहार से उनसे मिलने आने वाले लोगों की अब मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि बिना परमिशन लेकर आने वाले लोगों को रांची जिला प्रशासन ने 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करने की शुरुआत बुधवार से कर दी है.
नेता हो या अभिनेता सब पर एक समान कार्रवाई
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट की चाह रखने वाले नेता-अभिनेता झारखंड की राजधानी रांची की दौड़ लगा रहे हैं, क्योंकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रिम्स निदेशक बंगले में इलाजरत हैं. बिहार से लगातार अपनी टिकट पक्की करने के लिए नेता-अभिनेता राजद सुप्रीमो तक अपना बायोडाटा हर हाल में भिजवाने की होड़ में लगे हुए हैं. चाहे इसके लिए कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन ही क्यों ना करना पड़े. राजद सुप्रीमो के आशीर्वाद के लिए बिहार से आने वाले इन नेताओं की ओर से राज्य में एंट्री की अनुमति भी लेना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है. यही वजह रही कि बाराचट्टी विधायक समता देवी को बिना अनुमति रांची आने पर जिला प्रशासन ने उन्हें, उनके सहयोगियों के साथ 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया है. क्वॉरेंटाइन की गई विधायक ने भले ही जिला प्रशासन से कहा है कि वह मरीज को छोड़ने आई थी, लेकिन जाहिर सी बात है कि बिहार चुनाव को लेकर वह भी राजद सुप्रीमो से मिलने आई होंगी. जिला प्रशासन ने विधायकों को क्वॉरेंटाइन कर एक संदेश भी दे दिया है कि जो भी कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे, चाहे वह नेता हो या अभिनेता सब पर एक समान कार्रवाई की जाएगी.