झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित कोषांगों की समीक्षा, उपायुक्त ने जांच बढ़ाने पर दिया जोर - रांची डिसी की खबरें

रांची जिला के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई. कलेक्ट्रेट में बुधवार को आयोजित बैठक में डीसी ने राजधानी में किए जा रहे कोविड-19 जांच की जानकारी ली. टेस्टिंग सेल के प्रभारी को कोविड-19 के लिए सभी तरह किए जा रहे टेस्ट की माॅनिटरिंग करने को कहा है.

ranchi dc reviewed the cells set up for the prevention of corona infection
रांची जिला के उपायुक्त

By

Published : Sep 24, 2020, 12:42 AM IST

रांचीः जिला उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई. कलेक्ट्रेट में बुधवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त ने रांची जिला में विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे कोविड-19 जांच की जानकारी ली. टेस्टिंग सेल के प्रभारी को कोविड-19 के लिए सभी तरह किये जा रहे टेस्ट की माॅनिटरिंग करने को कहा है.

जांच में तेजी लाने के निर्देश

उपायुक्त ने रैपिड एंजीजेन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट के रेशियो को मेंटेन करने का निर्देश देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर को सभी टेस्टिंग सेंटर के इंजार्च के साथ समीक्षा कर जांच की संख्या बढ़ाने को कहा है. एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर को उन्होंने स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में टीम किस तरह से काम कर रही है. इसकी जांच करने का निर्देश दिया है.

'होम आइसोलेशन के प्रोटोकॉल का हो पालन'

होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से पालन करें. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन की स्वीकृति देने से पहले इंसिडेंट कमांडर संबंधित मरीज का एनएचएम की ओर से विकसित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें. होम आइसोलेशन में मरीज की जांच के लिए उपायुक्त ने कम से कम दस दिन में दो बार डाॅक्टर्स के विजिट करने का निर्देश दिया है. साथ ही मरीज का फोन और गूगल स्प्रेड शीट के माध्यम से लगातार सतर्क निगरानी करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें-


कोविड-19 की जांच और इलाज के लिए प्राइवेट हाॅस्पिटल और लैब में सरकार की ओर से तय किए गए दर का पालन हो रहा है या नहीं, इसे लेकर उपायुक्त ने संबंधित सेल को पदाधिकारी को जांच कर प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी कोविड केयर सेंटर में लाॅजिस्टिक की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. डीसी ने एसीएमओे रांची को एचईसी पारस अस्पताल और खेलगांव स्थित कोविड केयर सेंटर में विजिट कर वहां कितने डाॅक्टर्स की आवश्यकता है, इसकी जानकारी देने को कहा है. एसीएमओ से उन्होंने सदर अस्पताल में बेड की उपलब्धता और ऑक्सीजन सप्लाई से संबंधित की गई तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए जरुरी निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details