झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर DC ने की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - गणतंत्र दिवस को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बैठक

रांची में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस बैठक में डीसी ने पदाधिकारियों को तैयारी से संबंधित दिशा-निर्देश दिए.

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर DC ने की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
बैठक करते डीसी

By

Published : Jan 11, 2020, 8:40 PM IST

रांचीः राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक की गई. इसमें उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- राजधानी में अपराध रोकने के लिए बनाई गई स्पेशल टीम, CID के अफसर भी टीम में शामिल

संबंधित विभागों को निर्देश

इस बैठक में पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पेयजल आपूर्ति और वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त की ओर से दिया गया है. जबकि पथ निर्माण प्रमंडल को मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मती और साफ सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है. भवन प्रमंडल-1 के कार्यपालक अभियंता को गैलरी निर्माण, आयोजन स्थल पर बैरिकेटिंग, स्टेज और साउंड बॉक्स के लिए टावर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. साथ ही मोरहाबादी मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, संपर्क मार्गों में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति और ट्रैफिक रुट बनाकर समाचार पत्रों में प्रकाशन सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिया गया. उपायुक्त ने झांकी के लिए ट्रेलर, बड़े वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details