झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः DC ने विधायकों के साथ कीअहम बैठक, जिला प्रशासन के कार्यों की दी गई जानकारी - कोरोना के खिलाफ जंग को तैयार है रांची

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर रांची डीसी ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में बैठक की. इस बैठक में जिले के सभी विधायक, विधायक प्रतिनिधि और जिले के वरीय अधिकारी-पदाधिकारी शामिल हुए. जहां लॉकडाउन के दौरान जिले में उत्पन्न हो रही समस्याओंं और जरूरतमंदों के बीच राशन पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई.

Ranchi DC holds important meeting with MLAs
डीसी की बैठक

By

Published : Apr 15, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 6:37 PM IST

रांची: उपायुक्त राय महिमापत रे ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए विधायकों, विधायक प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. जिसमें मांडर विधायक बंधु तिर्की, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक समरी लाल और विधायक प्रतिनिधि उपस्थित हुए. इस बैठक में कोरोना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई.

डीसी ने की बैठक
आयोजित बैठक में राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराने को लेकर चर्चा की गई. जिसको लेकर डीसी ने कहा कि जिले में जिन्होंने नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है. उन्हें अंचल कार्यालय से खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आकस्मिक खाद्यान निधि योजना के तहत वार्ड और पंचायत के जनप्रतिनिधियों को 10-10 हजार रुपए उपलब्ध कराये गए हैं, ताकि वैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जिन्होंने अप्लाई नहीं किया है उनके सामने खाने की समस्या उत्पन्न ना हो और उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा सके.वहीं, निजी अस्पतालों में डायलिसिस और दूसरे इलाज को लेकर आ रही समस्या पर भी चर्चा की गई. जिसको लेकर डीसी की ओर से व्यवस्था किए जाने की बात कही गई है. मरीजों के इलाज और दूसरी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास आ रहे आवेदनों के निष्पादन के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को निर्देश दिया गया है, जो विधायकों के पास आने वाले मामलों के निष्पादन में जिला प्रशासन के साथ कोआर्डिनेशन स्थापित करेंगे. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद सील किए गए हिंदपीढ़ी क्षेत्र में लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो. इस बैठक में अफवाहों पर लगाम लगे इसको लेकर के भी चर्चा की गई. जिसको लेकर डीसी ने बताया कि प्रशासन की ओर से लोगों की समस्याओं के निदान की व्यवस्था की गई है. किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है, ताकि लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके.
Last Updated : Apr 15, 2020, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details