रांची:राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन इसे रोकने के लिए हर कदम उठा रही है. इसी बीच रांची डीसी, सीनियर एसएसपी और ग्रामीण एसपी पुलिस लाइन पहुंचे और प्लाज्मा डोनेट करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया.
रांची में कोरोना पॉजिटिव हुए पुलिसकर्मी जो अब पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. उन स्वस्थ पुलिसकर्मियों का प्लाज्मा डोनेट कराने को लेकर रांची डीसी पुलिस लाइन पहुंचे और उन्हें प्रोत्साहित किया. मौके पर रांची के सीनियर एसएसपी और ग्रामीण एसपी भी मौजूद रहे. डीसी ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. इसमें जो इलिजिबल होंगे, उन लोगों के लिए एक मेगा कैंप शुक्रवार को रिम्स में लगाया जाएगा.