रांची: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार जिला प्रशासन ने जरूरी वस्तुओं के लिए होम डिलीवरी सिस्टम बहाल किया है, लेकिन इससे भी ऊपर उठकर जिले के डीसी ने महज एक फोन पर जरूरतमंद माता-पिता तक दवाइयां का इंतजाम कराया. इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने रांची डीसी राय महिमापत रे और चान्हो बीडीओ विजय को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से धन्यवाद देते हुए सेल्यूट किया है.
दरअसल, माता-पिता से दूर दिल्ली में रहने वाले सुधांशु पांडे ने फेसबुक में पोस्ट जारी कर रांची के डीसी राय महिमापत रे का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा है कि उनके माता-पिता रांची से 50 किलोमीटर दूर गांव में रहते हैं और वह डायबिटीज और ब्लडप्रेशर के मरीज हैं.
उनकी दवाइयां खत्म होने वाली थी और उनके घर पर कोई नहीं था, जो दवा ला सके. ऐसे में उन्होंने जिले के डीसी राय महिमापत रे से संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने दवाइयां उनके घर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.