रांची: राजधानी के साइबर डीएसपी सुमित कुमार की वर्दी वाली तस्वीर दिखा कर लाखों की ठगी करने वाले 11 साइबर अपराधी राजस्थान के अरवल से पकड़े गए हैं. इस गिरोह में शामिल लड़कियां व्हाट्सएप पर न्यूड होकर पहले तो लोगों को अपने चुंगल में फंसाती थी और फिर साइबर डीएसपी की तस्वीर के जरिए जेल भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की वसूली की जाती थी.
ये भी पढ़ें- रांची: दूल्हे की बहन के साथ छेड़खानी के बाद डोरंडा में बवाल, पत्थरबाजी और मारपीट में कई घायल
सायबर डीएसपी के प्रयास से गिरफ्त में अपराधी
व्हाट्सएप पर लड़कियों का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले 11 साइबर अपराधी रांची के साइबर डीएसपी सुमित कुमार के प्रयास से राजस्थान से पकड़े गए हैं. दबोचे गए अपराधियों को जेल भी भेज दिया गया है. सभी अपराधी राजस्थान के अरवल जिला से पकड़े गए थे. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अपराधियो ने स्वीकार किया है की उन्होंने अब तक 80 लाख रुपए से अधिक की वसूली की है.
कैसे मिली ठगी की जानकारी?
दरअसल रांची के साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने लोगों को ठगी का शिकार होने से बचने के लिए सोशल साइट पर वीडियो अपलोड किया था. लेकिन उसी वीडियो को शातिर साइबर अपराधियों ने ठगी और ब्लैकमेल के लिए हथियार बना लिया. गिरोह में शामिल लडकियां पहले लोगों को न्यूड करवाकर उनका वीडियो बनवाते थे, और डीएसपी का वीडियो दिखाकर ब्लैकमेलिंग के जरिए ठगी शुरू कर दिया जाता था. इसकी जानकारी जब चार जून को डीएसपी सुमित प्रसाद को मिली तो उन्होंने संबंधित साइबर अपराधियों का पता लगाया. सभी अपराधियों का लोकेशन राजस्थान के अलवर में मिलने के बाद अरवल थाने से संपर्क किया गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.