रांची: एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के छोटा घाघरा हुंडरू में सुनील कच्छप पर हुई गोलीबारी मामले का पुलिस ने दो दिनों के भीतर खुलासा कर लिया है. मामले में चार अपराधियों एक पिस्टल और तीन गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- एक हसीना, फर्जी पुलिस और यूट्यूबर की खौफनाक दास्तां, साजिश में जो फंसा समझो गया
जमीन विवाद में मारी गई गोली
पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की सुनील कच्छप को जमीन हथियाने के उद्देश्य से गोली मारी गई थी. पुलिस के मुताबिक गोलीबारी का मास्टरमाइंड जमीन कारोबारी गाब्रिएल पीटर मिंज है. जो घाघरा स्थित 21.5 डिसमिल जमीन पर कब्जे के लिए सुनील कच्छप को रास्ते से हटाना चाहता था. सुनील इस जमीन को सरनास्थल बताकर बेचने का विरोध कर रहा था. इस वजह से उसकी हत्या के लिए पूरी प्लानिंग की गई. गोलीबारी से पहले सुनील की पूरी रेकी गई और उसे ठीक उस समय गोली मारी गई जब वो ड्यूटी के लिए घर से बाहर निकला था. हालांकि हमले में सुनील बाल-बाल बच गया.
हमले में शामिल 4 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर एक टीम बनाई गई थी, जिसने कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मुख्य साजिशकर्ता गाब्रिएल पीटर मिंज, पोखरटोली निवासी सुनील मिंज उर्फ मुन्ना, संजू मिंज और यूपी के बलिया जिले के सिकंदरपुर का निवासी रोहित कुमार उर्फ गोलू शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65 बोर की पिस्टल, तीन गोलियां, घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी और संबंधित विवादित जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
किसी भी हाल में कब्जा चाहता था पीटर
पुलिस के मुताबिक छोटा मौजा घाघरा स्थित 21.5 डिसमिल जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा था. गेब्रियल पीटर किसी भी तरह इस जमीन पर अपना कब्जा करना चाह रहा था. लेकिन निजी अस्पताल में गार्ड का काम करने वाला सुनील उस पर कब्जा करने नहीं दे रहा था. जिसके बाद सुनील की हत्या की साजिश रची गई. और 9 जून की रात करीब 8 बजे पीटर अपने साथियों के साथ पीटर पर हमला कर दिया. उसे आर्मी एविएशन कैंप से 200 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई. जिसमें वह बाल बाल बच गया.