झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Crime News: तमाड़ में जेवरात और गाड़ी की चोरी मामले का आरोपी गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने के बाद लगा दिया था घर में ताला - ranchi police arrested three criminals

रांची पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तमाड़ में हुए स्कॉर्पियो चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वहीं ऑटो चालक को चाकू मारने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Ranchi Crime News
जेवरात और गाड़ी की चोरी मामले का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 8:56 AM IST

रांची: पुलिस ने तमाड़ थाना क्षेत्र में दो माह पहले अनूप कुमार साहू नामक व्यक्ति के घर से स्कॉर्पियो और जेवरात की हुई चोरी की घटना का खुलासा कर लिया है. इस मामले पुलिस की टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी विवेक सिंह मुंडा तमाड़ थाना क्षेत्र के सलगाडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

ये भी पढे़ं:Ranchi Gang Rape Case: खलारी गैंग रेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग के साथ हुई थी हैवानियत

आरोपी के पास से पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा चोरी हुई जेवरात भी बरामद कर लिया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अनूप के घर के बाहर दरवाजा में ताला लगा दिया था.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा:मामले का खुलासा करते हुए प्रभारी ग्रामीण एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि बीते दो जुलाई की रात अनूप साहू के घर में घुसकर चोर 3.50 लाख के जेवरात और स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए थे. चोरों ने उस समय इस घटना को अंजाम दिया जब अनूप और उनके परिवार के सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे.

अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद बाहर से घर का दरवाजा भी बंद कर दिया था. ताकि कोई बाहर नहीं निकले. मामले की जानकारी मिलने के बाद बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई थी.

इसी बीच पुलिस को नामकुम थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी लावारिस हालत में मिली. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. इसी बीच 28 अगस्त को तमाड़ इलाके से एक बाइक की भी चोरी हुई थी. पुलिस की तफ्तीश के बाद आरोपी विवेक को पकड़ा गया. कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ही अनूप के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से स्कॉर्पियो की चाभी के अलावा उसकी निशानदेही पर चोरी हुई जेवरात भी बरामद कर लिया.

चाकू मारने के मामले में दो को जेल:वहीं एक दूसरी घटना में अरगोड़ा थाने की पुलिस ने ऑटो चालक को चाकू मारकर घायल करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले आरोपियों में कडरू निवासी एस खान और साजिद अंसारी शामिल हैं. बीते 31 अगस्त को पार्किंग शुल्क नहीं देने पर वसूली करने वाले लोगों ने हिंदपीढ़ी निवासी ऑटो चालक मो. जुबैर को चाकू मारकर घायल कर दिया था.

मो. जुबैर ने पुलिस को बताया कि वह बीते बुधवार को दो बजे एक यात्री को लेकर अरगोड़ा स्टेशन गया था. पार्किंग में गाड़ी लगाने के बाद स्टेशन गया. वापस आने के बाद आरोपी साजिद ने दस रुपये मांगा लेकिन खुला पैसा नहीं होने की वजह से उसने देने से इंकार कर दिया. इसे लेकर आरोपी साजिद के साथ उसकी बकझक हुई. इसी दौरान आरोपी ने उसका वीडियो बनाया, जिसका विरोध करने पर साजिद ने उसके साथ धक्का मुक्की कर दी.

अन्य साथियों के साथ मिलकर आरोपी ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान उस पर चाकू से गर्दन में मार दिया. जिससे वह जख्मी गया और आरोपी वहां से भाग निकले. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details