झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Crime: रांची के कारोबारी से टीपीसी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांग, फोन कर दी गई धमकी

राजधानी रांची में उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर एक कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद जमीन कारोबारी दहशत में है.

50 lakh extortion demand from businessman
रातु थाना

By

Published : Jul 12, 2023, 8:28 AM IST

रांची:राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर से विभिन्न उग्रवादी संगठनों के नाम पर रंगदारी मांगे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रांची के रातू थाना क्षेत्र का है यहां एक जमीन कारोबारी से उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

ये भी पढ़ें:Operation Against Naxalites in Ranchi: रांची के बीहड़ में पनाह लेने की कोशिश में नक्सली, पुलिस चौकस

क्या है पूरा मामला:रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी कमरुल हक से उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर 50 लाख रुपये लेवी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं मिलने परकमरुल हक को जान से मार देने की धमकी भी दी गई है. कमरुल हक ने रांची के रातू थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी में जमीन कारोबारी ने बताया है कि उनके मोबाइल पर आलोक जी नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को तृतीय प्रस्तुति कमेटी ( टीपीसी) कमांडर बताकर संगठन के संचालन के लिए पैसे की मांग की. तथाकथित कमांडर आलोक जी ने कमरुल हक को जल्द से जल्द 50 लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा है. जमीन कारोबारी ने रहा तो पुलिस को जिस नंबर से फोन आया था उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है.

तीन पर दर्ज करवाया एफआईआर:जमीन कारोबारी कमरुल हक ने रंगदारी मामले में 3 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. रातू थाने में दिए गए आवेदन में आलोक जी खलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले इम्तियाज और वसीम खान पर भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. गौरतलब है कि इससे पहले 4 फरवरी को भी जमीन कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी, उस दौरान भी जमीन कारोबारी के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.

रांची के ग्रामीण इलाकों में लगातार उग्रवादी संगठनों के नाम पर धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं. इससे पहले इस गिरोह के एक दर्जन से ज्यादा अपराधियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था, जिसके बाद यह मामले लगभग बंद हो गए थे. लेकिन एक बार फिर से रांची के रातू और ओरमांझी, अनगड़ा जैसे थाना क्षेत्रों में उग्रवादी संगठनों के नाम पर रंगदारी की डिमांड की जा रही है. खासकर क्रशर माइंस कारोबारियों से लगातार रंगदारी की डिमांड की जा रही है.

जमीन कारोबारी कमरुल हक के मामले की जांच भी पुलिस के द्वारा की जा रही है जिस नंबर से जमीन कारोबारी को धमकी मिली है उसका लोकेशन पुलिस को पता चल चुका है और उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. रातू थाना प्रभारी सपन महता ने बताया कि मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा. जांच में यह भी साफ हो जाएगा कि यह किसी उग्रवादी संगठन का काम है या किसी लोकल अपराधी का.

ABOUT THE AUTHOR

...view details