झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

100 करोड़ गबन मामले पर सीबीआई कोर्ट ने लिया संज्ञान, SBI से हुई थी हेर-फेर

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा ने 100 करोड़ गबन मामले में दो अभियुक्त अनिल उरांव और बिल्डर संजय कुमार तिवारी को 25 जुलाई को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है.

सीबीआई कोर्ट

By

Published : Jul 1, 2019, 10:50 PM IST

रांची: भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच के 100 करोड़ रुपए गबन मामले में सोमवार को रांची सीबीआई की विशेष अदालत ने संज्ञान लिया है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा ने गबन में अभियुक्त बनाए गए हटिया ब्रांच के तत्कालीन मैनेजर अनिल उरांव और भानु कंस्ट्रक्शन फर्म के बिल्डर संजय कुमार तिवारी को 25 जुलाई को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है.

मामला कांड संख्या आरसी 12/17 से जुड़ा हुआ है. तत्कालीन बैंक मैनेजर अनिल उरांव के बाद ब्रांच मैनेजर जसवीर सिंह की शिकायत पर सीबीआई कि ओर से 5 सितंबर 2017 को इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामला सामने आने पर एसबीआई के द्वारा आंतरिक जांच कराई गई थी. जिसमें एसबीआई के तत्कालीन मैनेजर और मेसर्स भानु कंस्ट्रक्शन फर्म के बिल्डर संजय कुमार तिवारी की भूमिका संदेहास्पद पाई गई.

जांच के उपरांत एसबीआई के वरीय अधिकारी अमूल्य रॉय ने घटना का समर्थन करते हुए अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की. जिसके बाद बैंक की ओर से सीबीआई को जांच के लिए पत्र लिखा गया था. अदालत ने संज्ञान लेते हुए एसबीआई के तत्कालीन मैनेजर अनिल उरांव और बिल्डर संजय कुमार तिवारी को 25 जुलाई को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details