रांचीः कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और शौक अगर जुनून में बदल जाए तो इसे आप क्या कहेंगे. रांची के हेमंत के पास ऑटोग्राफ का कलेक्शन है. मदर टेरेसा से लेकर अटल बिहारी वाजपेई तक का हस्ताक्षर कलेक्ट कर इन्होंने रखा है. 500 से अधिक सेलिब्रिटी और कई अलग-अलग क्षेत्र के लीडर के हस्ताक्षर इनके पास सुरक्षित हैं. इनका ये शौक आज किसी धरोहर से कम नहीं है.
इसे भी पढ़ें- शौक बड़ी चीज है! आंध्र के इस शख्स के पास 54 देशों के 10 हजार पोस्ट कार्ड का कलेक्शन
हेमंत के लिए ऑटोग्राफ जमा करने का शौक कब पैशन बन गया उन्हें पता ही नहीं चला. शादी के बाद हेमंत और सुजाता ने सेलेब्रिटीज के ऑटोग्राफ जमा किए. आज रांची में सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ का कलेक्शन अगर किसी के पास है तो वो इस दंपती हेमंत और सुजाता के पास है. ऑटोग्राफ कलेक्शन का सिलसिला 1969 शुरू हुआ और तब से अब तक यह बदस्तूर जारी है. झारखंड के रांची में HEC से रिटायर्ड अधिकारी हेमंत गुप्ता विभिन्न क्षेत्रों के लीडर और सेलिब्रिटी का ऑटोग्राफ कलेक्ट करते हैं और इसी वजह से आज उनकी एक अलग पहचान है.
ऑटोग्राफ का शानदार कलेक्शन के लिए आज लोग हेमंत गुप्ता को जानते हैं. नए दौर में सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग लालायित रहते हैं. लेकिन एक जमाना था जब रांची के हेमंत गुप्ता सेलिब्रिटी के हस्ताक्षर के लिए एड़ी चोटी एक कर देते थे. इनके पास 500 से अधिक सेलिब्रिटी और कई अलग-अलग क्षेत्र के लीडर के हस्ताक्षर हैं. जिसमें मदर टेरेसा, अटल बिहारी वाजपेयी, रतन टाटा जैसी हस्तियां भी शामिल हैं. इन्होंने ऑटोग्राफ का कलेक्शन अपनी डायरी में यादों के तौर पर संजोकर रखा है. इनका यह शौक 1969 से शुरू हुआ और यह सिलसिला लगातार जारी रहा. हेमंत गुप्ता बातचीत के क्रम में ऑटोग्राफ इकट्ठा करने के दौरान कई खट्टी मीठी अनुभव को साझा भी किया है.