रांची: राजधानी के हरमू मुक्तिधाम के पास स्थित विद्युत शवदाह गृह के पास नगर निगम के एनफोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने में सफलता हासिल की है. जिसके बाद विद्युत शवदाह गृह में अब शव के दाह संस्कार की प्रक्रिया के लिए आगे की व्यवस्था की जाएगी. शवदाह गृह में कई सालों से अतिक्रमणकारियों ने अड्डा जमा रखा था.
रांची निगम ने विद्युत शवदाह गृह को कराया अतिक्रमण मुक्त, कई वर्षों से चल रहा था खटाल - मुक्तिधाम विद्युत शवदाह गृह हुआ अतिक्रमण मुक्त
रांची में विद्युत शवदाह गृह में कई सालों से अतिक्रणकारियों ने अड्डा जमा रखा था. जिसे हटाने के लिए नगर निगम ने कई बार प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों के हंगामे के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था. इस बार नगर निगम के एनफोर्समेंट टीम ने शवदाह गृह से अतिक्रमण हटाने में सफलता पाई है.
विद्युत शवदाह गृह में पिछले कई वर्षों से खटाल का संचालन किया जा रहा था. कई बार वहां से अतिक्रमण हटाने का प्रयास निगम ने किया था, लेकिन हमेशा वहां विरोध शुरू हो जाता था और अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पा रहा था. कोरोना संक्रमण से मरीज की मौत के बाद शव को दफनाने को लेकर हंगामा हुआ. ऐसे में अब भविष्य में शव को जलाने पर भी हंगामा हो सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए निगम ने कार्रवाई करते हुए विद्युत शवदाह गृह को अतिक्रमण मुक्त कराया है.
इसे भी पढे़ं:-रांची: एक्शन प्लान बनाने में जुट जिला प्रशासन, औद्योगिक इकाइयां शुरू करने के दिये आदेश
निगम के सिटी मैनेजर रूपेश कुमार ने बताया कि विद्युत शवदाह गृह के संचालन के लिए निगम ने मारवाड़ी सहायक समिति को जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में अब अतिक्रमण मुक्त हुए शवदाह गृह में बाउंड्री वॉल किया जाएगा और विद्युत चलित मशीन की मरम्मत कर उसे चालू किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले दिनों कोरोना मरीज की हिंदपीढ़ी में मौत होने के बाद दफनाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अगर किसी अन्य समुदाय के मरीज की मृत्यु होने पर किसी प्रकार का विरोध हुआ, तो विद्युत शवदाह गृह में दाह संस्कार में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी.