रांची: कोरोना की दूसरी लहर में जनता को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता दिलाने के लिए रांची महानगर कांग्रेस कमेटी ने अपने पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया है, ताकि लोग उस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकें.
ये भी पढ़े-कोरोना कंट्रोल रूम के जरिये कांग्रस कर रही लोगों की मदद, 24 घंटे होता है काम
मदद करने में जुटे हुए हैं कार्यकर्ता:संजय पांडे
रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे ने रविवार को कहा कि पिछले कई दिनों से कई गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने, ऑक्सीजन सिलिंडर दिलाने, रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने, प्लाज्मा, रक्त उपलब्ध कराने का कार्य महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया है. इस काम में प्रमुख रूप से महानगर कांग्रेस के उदय प्रताप,सोनाल शांति,दिपक ओझा, गौतम उपाध्याय समेत कई कार्यकर्ता लगे हुए हैं
कांग्रेस ने जारी किया पदाधिकारियों का नंबर
संजय पांडे ने कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर महानगर कांग्रेस ने कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की है. जिसमें मुख्य रूप से दीपक ओझा, अजय सिंह, अजय चौधरी, पिया बर्मन, राजीव पांडे को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के सदस्य जनता की समस्याओं से अवगत होकर कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर निराकरण का प्रयास कराएंगे. जिसके लिए कंट्रोल रूम के पदाधिकारियों से निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
इनका जारी किया नंबर
दीपक ओझा- 9334495877
अजय सिंह - 8002002725
अजय चौधरी- 8789551263
पिया बर्मन- 7004456216
राजीव पांडे- 8862843739