रांची:मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर की जुग जुग जियो फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. रांची कमर्शियल कोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को AJC-3 मनोज चंद्र झा की अदालत ने खारिज कर दिया. अब 24 जून को करण जौहर की फिल्म रिलीज होगी. फिल्म की कहानी पर याचिकाकर्ता लेखक विकास सिंह चोरी का आरोप लगाकर कोर्ट में कंप्लेन केस दायर किया गया था और अदालत से रिलीज पर रोक लगाने की गुहार लगायी थी. विशाल सिंह ने फिल्म निर्माता कारण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ शिकायतवाद का मुकदमा दायर किया था.
जुग जुग जियो की रिलीज पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार, अब 24 जून को पर्दे पर दिखेगी फिल्म - Jharkhand News
करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज पर रोक लगाने से रांची कमर्शियल कोर्ट ने इंकार कर दिया है. फिल्म अब 24 जून को पर्दे पर आएगी.
Ranchi commercial court
ये भी पढ़ें:'जुग जुग जियो' का 'दुपट्टा' सॉन्ग रिलीज, दिखी वरुण-कियारा की खूबसूरत केमिस्ट्री
विशाल सिंह ने करण जौहर पर फिल्म की स्क्रिप्ट की चोरी का आरोप लगाया था. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में कंप्लेन केस दायर किया था और अदालत से रिलीज पर रोक लगाने की गुहार लगायी थी. विशाल सिंह ने फिल्म निर्माता कारण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ शिकायतवाद का मुकदमा दायर किया था.
Last Updated : Jun 23, 2022, 5:46 PM IST