रांचीः जिला के सिविल सर्जन वीबी प्रसाद कोरोना का बेहतर इलाज कराने के लिए रिम्स से निजी अस्पताल मेडिका में शिफ्ट हो गए हैं. लगभग 10 दिनों तक लगातार इलाज होने के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं देखी जा रही थी, जिसको लेकर सिविल सर्जन ने खुद को रांची के निजी अस्पताल मेडिका में शिफ्ट कराया. बता दें कि पिछले 8 सितंबर को सिविल सर्जन विजय बिहारी प्रसाद कोरोना से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रिम्स में इलाज के दौरान उनको लगातार बुखार आ रहे थे, जिसके बाद वह खुद को असहज महसूस करने लगे और उन्होंने बेहतर इलाज के लिए मेडिका में एडमिट होने का निर्णय लिया और वह 2 दिन पूर्व मेडिका में शिफ्ट हुए.
रिम्स में इलाज पर सवाल
सिविल सर्जन के मेडिका शिफ्ट होने के बाद जिले में यह चर्चा जोरों से हो रही है कि जब स्वास्थ विभाग के सबसे बड़े पदाधिकारी को रिम्स में बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम मरीजों की क्या स्थिति होती होगी.