रांची: राजधानी के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे लोगों की समस्या को देखते हुए कई अस्पतालों का निरीक्षण किया(inspection of rural health centers in ranchi). निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने कई चिकित्सकों को अनुपस्थित पाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी गैरहाजिर डॉक्टरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
रांची सिविल सर्जन ने किया ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, कई डॉक्टर ड्यूटी से थे नदारद - रांची न्यूज
रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया रांची सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार(Ranchi Civil Surgeon) ने. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों (rural health centers )का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई समस्याएं देखीं.
बता दें कि रांची सिविल सर्जन विनोद ने प्रसाद बुढ़मू, मांडर, ब्राम्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जहां पर कई चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने लोगों की परेशानियों को भी जाना ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और उनकी परेशानियां कम हो सके. निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन ने बताया कि जो भी चिकित्सक ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए हैं उन पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की घोर कमी है. इसके बावजूद कई चिकित्सक लापरवाही दिखाते हुए समय पर अस्पताल नहीं पहुंचते हैं. जिस वजह से इमरजेंसी केस में भी ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को शहर का रुख करना पड़ता है.
इससे सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रों के लोगों को भी परेशानी होती है. इसी को देखते हुए रांची सिविल सर्जन समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हैं ताकि स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे कर्मचारी और चिकित्सकों की लापरवाही को पकड़ा जा सके और उसमें सुधार लाया जा सके.