रांची:बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल पर रांची के सिविल कोर्ट में धोखाधड़ी का मुकदमा चल रहा है. इसको लेकर रांची सिविल कोर्ट में उनके मामले में लगातार सुनवाई हो रही है. इसी क्रम में सोमवार को रांची के व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीश डीएन शुक्ला की अदालत में अमीषा पटेल से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में फिर सुनवाई. जिसमें अमीषा पटेल के वकील के तरफ से एक बार फिर गवाह से जिरह के लिए वक्त मांगा गया है. हालांकि शिकायकर्ता के अधिवक्ता ने इस पर आपत्ति जतायी. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अमीषा पटेल के वकील की मांग को ठुकरा दिया और सुनवाई की अगली तारीख 28 अगस्त 2023 मुकर्रर कर दी है.
ये भी पढ़ें-घूंघट में कोर्ट पहुंची गदर की सकीना, ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप
अभिनेत्री अमीषा पटेल के वकील ने कोर्ट से मांगा वक्त: कोर्ट में सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल के वकील जय प्रकाश द्वारा एक बार फिर वक्त मांगे जाने पर शिकायतकर्ता के वकील विजया लक्ष्मी श्रीवास्तव की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने सुनवाई की अगली तारीख 28 अगस्त तय कर दी है.
अमीषा ने अब तक 500 रुपए का कॉस्ट फाइन तक जमा नहीं कियाः जानकारी के अनुसार पिछली सुनवाई के दौरान जब अभिनेत्री अमीषा पटेल अपने गवाह को पेश नहीं कर पाई थी, तो न्यायालय के द्वारा जुर्माना के तौर पर उनपर 500 रुपए का कॉस्ट फाइन किया गया था, जो अब तक अमीषा पटेल ने जमा नहीं किया है.
जानें क्या है पूरा मामलाः बता दें कि बॉलीवुड की अभिनेत्री अमीषा पटेल पर रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आरोप में यह बताया गया है कि अमीषा पटेल अपने एक होम प्रोडक्शन की मूवी के लिए रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ का कर्ज लिया था. पैसे लेने के बाद अमीषा पटेल की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि फिल्म रिलीज होने के बाद सूद समेत सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन जब समय पर फिल्म रिलीज नहीं हुई तो फिर निर्माता अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल से अपने पैसे की मांग की. जिसके बाद अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह को चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था.
अभिनेत्री पर धमकाने और पैसे नहीं देने का आरोपः इसके बाद अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल और उनके सहयोगियों पर अरगोड़ा थाना में मामले में एफआईआर दर्ज करायी थी. फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह का आरोप है कि फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल उन्हें धमका रही हैं और पैसा नहीं देने की बात कर रही हैं. गौरतलब है कि सोमवार को हुई सुनवाई के बाद 28 अगस्त की अगली तारीख तय की गई है. अब देखने वाली बात होगी कि 28 अगस्त को अमीषा पटेल की तरफ से गवाह पेश किया जाता है या फिर और वक्त मांगा जाता है.