रांची:छठ महापर्व को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को समन जारी किया गया है. मंगलवार को व्यवहार न्यायालय के सीजेएम फहीम किरमानी की अदालत ने आदेश जारी कर उन्हें 4 जनवरी, 2020 को उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
छठ पूजा को लेकर अभद्र बयान मामले को लेकर अखौरी अंजनी कुमार ने शिकायतवाद संख्या 395/2008 दर्ज कराई थी. इसमें शिकायतकर्ता की ओर से कहा गया था कि 1 फरवरी 2008 को वह अपने घर में समाचार पत्र पढ़ रहे थे, जिसमें मनसे प्रमुख राज ठाकरे का छठ पर्व के संबंध में गलत और भड़काऊ बयान दिया हुआ था, जो झारखंड-बिहार के सभी समाचार पत्रों में छपा था. समाचार पत्रों में राज ठाकरे के छपे बयान में छठ पर्व को नौटंकी बताया था.