झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची सिविल कोर्ट से बीजेपी को राहत, सुचित्रा हत्याकांड में शशि भूषण मेहता बरी - Ranchi civil court gives verdict on Suchitra Mishra murder case

रांची में सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड मामले में रांची सिविल कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया. कोर्ट ने शशि भूषण मेहता समेत अन्य 5 आरोपियों को बरी कर दिया है. बता दें कि इस मामले में शशि भूषण मेहता जेल भी जा चुके हैं.

Ranchi civil court gives verdict on Suchitra Mishra murder case
फाइल फोटो

By

Published : Dec 20, 2019, 6:51 PM IST

रांची: बहुचर्चित सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड मामले में कोर्ट ने आरोपी शशि भूषण मेहता को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने शशि भूषण मेहता समेत 5 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है.

देखें पूरी खबर

कोर्ट के मुताबिक अभियोजन पक्ष शशि भूषण मेहता सहित तमाम आरोपियों पर लगाए गए सरकमस्टेंशियल एविडेंस को साबित नहीं कर पाए, जिसे आधार बनाकर सभी को बरी कर दिया गया है. जिसके बाद कचहरी की सड़क में जीत की खुशी तो कोर्ट परिसर में गम का माहौल दिखा.

दरअसल सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड मामले में शुक्रवार का दिन बेहद अहम था क्योंकि हत्याकांड मामले में कोर्ट का फैसला आना था. न्याय की आस लिए दोनों ही पक्ष के समर्थक सवेरे से ही कोर्ट पहुंच चुके थे और जब कोर्ट ने फैसला सुनाया तो शशि भूषण मेहता समेत 5 आरोपियों को राहत देते हुए बरी कर दिया गया.

ये भी देखें-कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने किया मतदान, जीत का किया दावा, कहा- हेमंत लेंगे सीएम पद की शपथ

वहीं, एक तरफ शशि भूषण मेहता सहित तमाम आरोपियों के बरी होने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह देखा गया तो वहीं दूसरी तरफ सुचित्रा मिश्रा के परिजनों में निराशा देखी गई. परिजनों का साफ तौर पर कहना है ये कोर्ट का फैसला न्याय नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोर्ट से उम्मीद थी कि उन्हें न्याय मिलेगा लेकिन इस फैसले ने उनके हौसले तोड़ दिए है. एक अन्य परिजन का कहना है कि जब तक उनकी जान रहेगी तब तक वह शशि भूषण मेहता के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

क्या था मामला
बता दें कि सुचित्रा की हत्या 11 मई 2012 की शाम कर दी गई थी और शव को धुर्वा डैम साइड के पास फेंक दिया गया था. इस मामले में शशि भूषण प्रसाद मेहता जेल जा चुके है. वे बीजेपी से पांकी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details