रांचीःकोरोना काल के कारण लंबे समय से न्यायालय में न्यायिक मामलों की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से हो रही है. रांची जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता लगातार मामलों की सुनवाई फिजिकल कोर्ट के माध्यम से करने की मांग कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री ने 6 जनवरी को रांची व्यवहार न्यायालय के समीप विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. इस दौरान वो फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग करेंगे.
फिजिकल कोर्ट के माध्यम से सुनवाई
जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन खत्री ने कहा कि वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से सिर्फ गिने-चुने अधिवक्ताओं को ही काम मिल पा रहा है, बाकी अधिवक्ता दाने-दाने को मोहताज हैं. ऐसे में कई अधिवक्ता वकालत छोड़ दूसरे कार्य में भी लग गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला बार एसोसिएशन सरकार से लगातार मांग कर रहा है कि न्यायालय में वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से चल रही सुनवाई को फिजिकल कोर्ट के माध्यम से सुनवाई की अनुमति दें, इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया. इसी के मद्देनजर 6 जनवरी को विरोध प्रदर्शन की योजना तैयार की गई है. अगर इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो अधिवक्ता पेन डाउन स्ट्राइक की तैयारी कर रहे हैं.