भाजपा विधायक किशुन कुमार दास का बयान रांची: सीसीएल की आम्रपाली, मगध, पिपरवार, अशोका परियोजना से कोयला चोरी का मामला विधानसभा में भी गूंजा. भाजपा विधायक किशुन कुमार दास ने सदन के माध्यम से कोयला चोरी के मामले की जांच सीबीआई, एनआईए, ईडी या किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की. वहीं इससे पहले भाजपा विधायक तख्ती बैनर के साथ धरना पर बैठे. सीसीएल की मगध, आम्रपाली, पिपरवार, अशोका सहित चतरा जिला के सभी कोल परियोजना क्षेत्रों से कोयला चोरी पर रोक लगाने की मांग की.
यह भी पढ़ेंःVIDEO: यह स्टंट नहीं..है कोयला चोरी, अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे चोर
प्रतिदिन सैंकड़ों ट्रक कोयले की चोरीः सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने शून्यकाल के दौरान सदन में मामला उठाते हुए कहा कि हर दिन 100 ट्रक अवैध कोयला निकाला जा रहा है. राज्य सरकार मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या सीबीआई या एनआईए या किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराए. बताया कि सीसीएल की इन परियोजनाओं से प्रतिदिन सैंकड़ों ट्रक कोयले की चोरी की जा रही है. जिससे करोड़ों रुपये की अवैध वसूली जिला प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से की जा रही है.
संघ के नाम पर प्रति ट्रक वसूला जा रहा ₹200ः दूसरी तरफ आम्रपाली क्षेत्र में वाहन मालिक संघ बनाकर फर्जी रूप से अवैध वसूली की जा रही है. वाहन मालिक संघ के नाम पर ₹100 से ₹200 प्रति ट्रक भी वसूला जाता है. जिसके कारण इस पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रहती है. बीजेपी विधायक किशुन कुमार दास ने सदन के माध्यम से सरकार से खदानों से कोयला चोरी पर नकेल कसने की मांग की. कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार में कोयला की अवैध निकासी काफी बढ़ गई है.