रांची:कोरोना महामारी के दूसरे लहर के मद्देनजर सामाजिक संगठन भी लोगों की मदद को लेकर आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में रांची कैथोलिक चर्च की ओर से रिम्स अस्पताल के बाहर मुफ्त भोजन का वितरण सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर किया गया.
ये भी पढ़ें- सीएम सोरेन ने संजीवनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बिशप फेलिक्स टोप्पो और सहायक धर्माध्यक्ष बिशप थोयोडोर की अगवाई में भोजन का वितरण किया गया. रांची महाधर्मप्रान्तीय युवा संघ के डायरेक्टर फादर रोशन, युवा संघ के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की और अन्य युवाओं ने रिम्स परिसर में कोरोना महामारी से पीड़ित जरूरतमंदों 350 परिजनों के बीच दाल-भात, सब्जी, चिकन, फल और पानी का वितरण कर इस महामारी में छोटी राहत देने का प्रयास किया.
बिशप फेलिक्स टोप्पो ने दिया संदेश
जिसमें बिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि परमेश्वर ने हमें शिक्षा दी है की जो कुछ भी मैनें तुम्हे दिया है तुम उसे आपस में बांटकर एक दूसरे की मदद करो. बिशप थियोडोर ने संदेश दिया कि ये बहुत कठिन समय है, बीमारी लगातार बढ़ रही है, आप सरकार की ओर से बताए गए नियमों का अनुपालन करें, आपस में दूरी बनाए रखें.
उन्होंने ये भी कहा कि हम सेवा करने के लिए समर्थ हैं क्योंकि हमारे शुभचिंतक इस कठिन समय में हमारे साथ हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जितना हमें लोगों से मदद मिलेगी उतनी ही उत्साह से हम गरीबों की मदद करेंगे और लोगों की सेवा करते रहेंगे. इस कार्य को सफल बनाने में कैथोलिक युवा संघ के लुइस बाड़ा, रोहित एक्का, जेम्स, सोनू एक्का, मुक्ति मिंज ,अमरदीप और नवल तिग्गा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.