झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: हिंदपीढ़ी में प्रशासन की सख्ती जारी, बेवजह निकलने वाले 100 के खिलाफ केस दर्ज - corona virus update

राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका कोरोना की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. यहां कोरोना मरीज मिलने के बाद राजधानी में हड़कंप मचा है. इस इलाके को सील कर दिया गया है. यहां बिना कारण घर से निकलने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

हिंदपीढ़ी
हिंदपीढ़ी

By

Published : Apr 11, 2020, 9:28 AM IST

रांचीः हिंदपीढ़ी में 72 घंटे की सील और लागू विशेष लॉकडाउन के बीच पुलिस की सख्ती जारी है. हर गली-मोहल्लों पर पुलिस निगरानी कर रही है. शुक्रवार को बेवजह घरों के बाहर दिखाई देने वालों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. इनमें ऐसे लोगों को नामजद बनाया गया है, जो बेवजह घरों से बाहर निकले थे. इनके खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना के पीएसआई बाजो रजक के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. यहां करीब 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

इसके अलावा, पुलिस लगातार इलाकों में गश्त करती रही. लोगों को घरों से न निकलने की हिदायत दी जाती रही. एसएसपी अनीश गुप्ता कई बार हिंदपीढ़ी पहुंचे और पूरे इलाके का जायजा लिया. साथ ही सिटी एसपी सौरभ, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल सहित विशेष रूप से प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहे. लाउडस्पीकर से लगातार अनाउंसमेंट भी जारी है.

लॉकडाउन उल्लंघन के 18 मामले दर्ज

राज्य पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के 18 मामले शुक्रवार को दर्ज किए हैं. राज्य पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में सिमडेगा, जमशेदपुर, बोकारो व कोडरमा में दो-दो मामले दर्ज हुए हैं. जामताड़ा, पलामू, गोड्डा व धनबाद जिले में भी एक एक मामले दर्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details