रांची: क्रिकेट और रांची की जब एक साथ बात की जाती है तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबके दिमाग में तुरंत आता है. माही के अलावा रांची से कई खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया है. रांची के युवा खिलाड़ी सुशांत मिश्रा का नाम इसी कड़ी में जुड़ गया है. 2020 में साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाली आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए रांची के सुशांत मिश्रा का चयन हुआ है.
17 जनवरी से 19 फरवरी तक विश्वकप
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में 17 जनवरी से 9 फरवरी तक खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर सुशांत जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. फिलहाल सुशांत रांची में हैं, वह 2 दिन बाद बेंगलुरु इंडियन कैंप के लिए रवाना होंगे. पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के दिशा निर्देश में सुशांत इन दिनों प्रैक्टिस कर रहे हैं. सुशांत ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य भारतीय टीम में जगह बनाना है. उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का यह सपना होता है, कि वह इंडियन क्रिकेट टीम में एक बार जरूर खेलें और देश का नाम रोशन कर सकें.
यह भी पढ़ें- Under-19 भारतीय क्रिकेट टीम में रांची के सुशांत का चयन, जहीर-बुमराह हैं रोल मॉडल
टीम के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग
सुशांत ने कहा कि अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम के तमाम सदस्यों के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है और टीम काफी संतुलित है. वह बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी जूनियर विश्वकप में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे.
कोच इस उपलब्धी से काफी खुश
एक खिलाड़ी को बेहतरीन खिलाड़ी बनाने के पीछे उनके प्रशिक्षक का हाथ होता है .खेल की बारीकियों और परेशानियों को भी वही प्रशिक्षक खिलाड़ी को बताते हैं और सही दिशा निर्देश देते हैं. अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल सुशांत मिश्रा का कोच भी ऐसे ही प्रशिक्षकों में से एक है, जो लगातार खिलाड़ियों के साथ मिलकर पसीना बहाते हैं और उन्हें बेहतरीन टिप्स देते हुए एक उम्दा खिलाड़ी बनाते हैं. सुशांत मिश्रा के कोच सत्यम रॉय के दिशा निर्देश में हरमू ग्राउंड में लगभग 200 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं. हरमू ग्राउंड में प्रतिदिन सत्यम रॉय अपने खिलाड़ियों के साथ घंटों पसीना बहाते हैं और उन्हें क्रिकेट के बारीकियों को सिखाते हैं. सत्यम रॉय ने बताया कि सुशांत का चयन पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है. उनके चयन से और सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली है. सत्यम ने बताया कि उनके क्लब से अन्य खिलाड़ी भी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं और आशा है कि आगे भी करते रहेंगे.