झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची का अटल स्मृति वेंडर मार्केट 43 दिनों से बंद, दुकानदारों की आर्थिक स्थिति लड़खड़ाई

रांची का अटल स्मृति वेंडर मार्केट कोरोना के चलते 43 दिनों से बंद है. इससे इस मार्केट भरोसे अपनी आजीविका चला रहे दुकानदारों की हालत खस्ता हो गई है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में पाबंदियों की वजह से रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट के भरोसे आजीविका चलाने वाले 450 दुकानदार इसके चलते परेशान हैं.

Ranchi Atal Smriti vendor market closed for 43 days due to covid 19, financial condition of shopkeepers falter
रांची का अटल स्मृति वेंडर मार्केट 43 दिनों से बंद

By

Published : Jun 3, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 4:39 PM IST

रांची:रांची का अटल स्मृति वेंडर मार्केट कोरोना के चलते 43 दिनों से बंद है. इससे इस मार्केट भरोसे अपनी आजीविका चला रहे दुकानदारों की हालत खस्ता हो गई है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के चलते दुकान बंद होने से दुकानदारों की आजीविका ठप हो गई है. दुकानदारों का कहना है कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए रांची नगर निगम क्षेत्र में बना अटल स्मृति वेंडर मार्केट लंबे समय से बंद है और अगले एक सप्ताह तक इसका खुलना भी मुश्किल है. इससे रोजगार और आजीविका के लिए इस पर निर्भर दुकानदारों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आज से झारखंड में अनलॉक 01 की शुरुआत, जानिए लोगों की क्या है प्रतिक्रिया

43 दिनों से बंद है अटल स्मृति मार्केट
दरअसल, कोरोना संक्रमण काल की दूसरे लहर की भयावहता को देखते हुए अटल स्मृति वेंडर मार्केट में पिछले 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सेल्फ लॉक डाउन लागू कर दिया गया था, जिसके बाद सरकार की ओर से भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत कर दी गई. अब तक सरकार सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है, हालांकि कुछ छूट के साथ इसे 10 जून तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि कई दुकानों के खोलने पर पाबंदी अभी भी लगी हुई है. साथ ही दिन के 2 बजे तक ही दुकान खोले जाने के निर्देश हैं. लेकिन अटल स्मृति वेंडर मार्केट इससे पहले से पिछले 43 दिनों से बंद है और दुकानदार पाबंदी खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

बंदी की यह वजह, दुकान खोलने पर बैठक
अटल स्मृति वेंडर मार्केट में ज्यादातर कपड़ा, जूते-चप्पल और कॉस्मेटिक आदि की दुकान हैं, जिस पर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान पाबंदी बरकरार है. ऐसे में जब तक इन दुकानों के खुलने पर लगी पाबंदी नहीं हटती, तब तक अटल स्मृति वेंडर मार्केट का खुलना मुश्किल है और न ही नगर निगम की ओर से मार्केट खोलने का दबाव बनाया जा सकता है. टाउन वेंडर कमेटी के सदस्य नागेंद्र पांडे ने गुरुवार को मार्केट परिसर में दुकानदारों की समस्या और आने वाले समय में दुकान खोलने से पहले की तैयारी को लेकर बैठक कीय जिसमे निर्णय लिया गया कि दुकान खोलने से पहले सभी दुकानदार वैक्सीन जरूर लगवा लेंगे. साथ ही सरकार के पाबंदी हटने पर कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए ही दुकान खोलेंगे.

ये भी पढ़ें-सिंचाई के अभाव में कृषि प्रभावित, चेक डैम की दरकार

राहत के लिए नहीं उठाया कदम
टाउन वेंडर कमेटी के सदस्य नागेंद्र पांडे ने बताया कि पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक वेंडर मार्केट बंद रहा था. शहर की सारी दुकानें खुलने के बाबाद ही मार्केट खोला गया था. इस वजह से फुटपाथ दुकानदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी और एक बार फिर इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी दुकानदारों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. सरकार और नगर निगम की ओर से राहत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है, उन्होंने बताया कि दुकानदार आपसी सहयोग से एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. लेकिन मार्केट बंद होने का समय लंबा होता जा रहा है, जिसकी वजह से परेशानी बढ़ गई है.

480 दुकानदार की आजीविका अटल स्मृति वेंडर मार्केट के भरोसे

बता दें कि अटल स्मृति वेंडर मार्केट में लगभग 450 दुकानदार दुकान लगाते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पिछले वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण काल में लंबे समय तक मार्केट बंद रहा था. इस वर्ष भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान मार्केट बंद होने की वजह से फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति दयनीय होती जा रही है, जिससे मार्केट में दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले दुकानदार परेशान हैं.

Last Updated : Jun 3, 2021, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details