झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड टी-20 टूर्नामेंट में दूसरे दिन हुए दो मैच, रांची और बोकारो की टीमें जीती - झारखंड टी-20 टूर्नामेंट में दूसरे दिन हुए दो मैच

रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे झारखंड टी-20 टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी दो मैच खेले गए. पहले मैच में रांची राइडर्स ने जमशेदपुर की टीम को हराया. वहीं दूसरे मैच में बोकारो ब्लास्टर ने धनबाद डायनामो को 2 विकेट से पराजित किया.

ranchi and bokaro team won on second day in jharkhand twenty-twenty league, झारखंड टी-20 टूर्नामेंट में दूसरे दिन हुए दो मैच
मैच

By

Published : Sep 16, 2020, 8:38 PM IST

रांचीः झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे झारखंड टी-20 टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी दो मैच खेले गए. पहले मैच में रांची राइडर्स ने जमशेदपुर की टीम को हराया. वहीं दूसरे मैच में बोकारो ब्लास्टर ने धनबाद डायनामो को 2 विकेट से पराजित किया.

और पढ़ें- दुमकाः CM हेमंत सोरेन ने DMCH के तीन ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन, अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी

15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में झारखंड T20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन रांची और बोकारो ने अपना-अपना मैच जीता है. पहले मैच में रांची की टीम बल्लेबाजी करते हुए 141 रनों का लक्ष्य जमशेदपुर के टीम को दिया था. जमशेदपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रन ही बना सकी. वहीं दूसरे मैच में बोकारो की टीम ने धनबाद को 2 विकेट से पराजित किया है. दूसरे मैच में टॉस जीतने के बाद धनबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 149 रनों का लक्ष्य दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details