झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः राजेश कुमार शुक्ल को मिला अधिवक्ता रत्न, स्टेट बार काउंसिल ने जताई खुशी - रांची समाचार

झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल को अधिवक्ता रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसे लेकर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है. वहीं स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि यह गौरव का क्षण है.

Advocate Ratna Award to Vice President Rajesh Shukla in Ranchi
राजेश कुमार शुक्ल को मिला अधिवक्ता रत्न

By

Published : Dec 30, 2020, 4:32 PM IST

रांचीःझारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल को अधिवक्ता रत्न पुरस्कार मिलने पर झारखंड स्टेट के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें बधाई दी. वहीं स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि यह गौरव का क्षण है, उन्हें जो अधिवक्ता रत्न पुरस्कार दिया गया है, इससे हम सभी गौरवान्वित हैं.

देखें पूरी खबर
अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति, बिहार स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारियों और सदस्यों की ओर से 20 दिसंबर को पटना में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अधिवक्ता रत्न से सम्मानित होने पर राजेश कुमार शुक्ल को बधाई दी.

ये भी पढ़े- रामगढ़ को मिली 119 करोड़ की योजनाओं की सौगात, करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण

ये लोग रहे मौजूद

झारखंड राज्य स्टेट बार काउंसिल की बैठक में कौंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, झारखंड राज्य बार काउंसिल के सदस्य महेश तिवारी, गोपेश्वर झा, संजय कुमार विद्रोही, नीलेश कुमार, मनोज कुमार, राम सुभग सिंह, कुंदन प्रकाशन, ए. के. रशीदी, अमर कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र नारायण, बालेश्वर प्रसाद सिंह, अनिल महतो, अनिल कुमार तिवारी, रिंकू भगत आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details