झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित पान मसाला के खिलाफ रांची प्रशासन ने की छापेमारी, लाखों का पान मसाला बरामद - खाद्य संरक्षा विभाग और जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की टीम

रांची में खाद्य संरक्षा विभाग और जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को पान मसाला बेचने वाले दुकानदारों और व्यापारियों के ठिकाने पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में कई ब्रांड के लाखों रुपए का प्रतिबंधित पान मसाला बरामद किया गया.

Ranchi administration raids and seized banned pan masala
जांच करते अधिकारी

By

Published : May 21, 2020, 12:11 AM IST

रांचीः सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव के नेतृत्व में खाद्य संरक्षा विभाग और जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को पान मसाला बेचने वाले दुकानदारों और व्यापारियों के ठिकाने पर छापेमारी की.

और पढ़ें- रांचीः झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में गड़बड़ी की जांच शुरू, पदाधिकारियों के बयान लिए गए

अपर बाजार स्थित श्री साईं ट्रेडर्स के दुकान और गोदाम पर छापेमारी के क्रम में कई ब्रांड के लाखों रुपए का प्रतिबंधित पान मसाला बरामद किया गया. उनके खिलाफ कोतवाली थाने में आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है.

एक साल के लिए लगा है प्रतिबंध

सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि पान मसाला के लिए फूड सेफ्टी एक्ट 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है. ऐसे में जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से यह प्रतिबंध फिलहाल एक वर्ष के लिए लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रतिबंध से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में भी मदद मिलेगी क्योंकि पान मसाला खाकर लोग यहा-वहां थूकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पान मसाला के प्रतिबंध को रांची में सख्ती से लागू कराया जाएगा. बता दें कि राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने जन स्वास्थ्य के हित में झारखंड सरकार ने 11 ब्रांडों के पान मसाला की बिक्री और भंडारण समेत विनिर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details