झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का 12 सितंबर को रांची दौरा, 9 आईपीएस सहित 2 हजार जवानों की तैनाती - ranchi administration made strict security arrangements

पीएम के रांची दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 12 सितंबर को अपने रांची दौरे पर प्रधानमंत्री झारखंड विधानसभा के नए भवन और साहिबगंज बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे तो वहीं कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे.

प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

By

Published : Sep 11, 2019, 8:10 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को झारखंड आने वाले है. प्रधानमंत्री के रांची दौरे को देखते हुए प्रशासन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. मंगलवार रात से ही एयरपोर्ट और प्रभात तारा मैदान में पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. इन इलाकों में सुरक्षा का जायजा एसपीजी के अधिकारी ले रहे हैं.

देखें पूरी खबर


प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी संख्या में डटे होंगे जवान
पीएम की सुरक्षा में रांची में नौ आईपीएस अधिकारी, 51 डीएसपी, 133 इंस्पेक्टर, 627 दरोगा, 2545 लाठीधारी जवानों, 872 सशस्त्र बलों और 359 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के रांची दौरे की तैयारी पूरी, वन-धन और किसान मानधन सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात


कहां क्या होंगे सुरक्षा के इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दो कारकेड होंगे. प्रत्येक कारकेड की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारियों की होगी. रांची एयरपोर्ट पर पूरी सुरक्षा के प्रभार में एक एसपी होंगे.


कैमरे की नजर में है प्रभात तारा मैदान
अपने रांची दौरे पर प्रधानमंत्री प्रभात तारा मैदान से कई योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं. वे यहां से प्रधानमंत्री वनधन योजना और प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का शुभारंभ करने वाले हैं. इसके पूर्व वे यहां से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ कर चुके हैं. ऐसे में प्रभात तारा मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पहुंचने वाले सारे मार्ग में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मैदान समेत एक-एक मार्ग पर कैमरे से नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं कार्यक्रम के दिन ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.


तीन पालियों में 30 प्वाइंट पर चल रही है चेकिंग
प्रधानमंत्री के रांची आगमन से पहले शहरी क्षेत्र के 30 प्वाइंट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. तीन पालियों में पुलिस पदाधिकारी और जवान वाहनों की जांच में जुटे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती इलाकों में भी वाहनों की सघन जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details