रांचीः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन गंभीर है. इसके लिए साथ ही आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. दूसरी ओर कुछ लोग इसको लेकर गंभीर नहीं हैं. ग्रामीण हाट बाजारों और दुकानों में अब भी भीड़ देखी जा रही है. इन सब मुद्दों को लेकर बुंडू प्रखंड में पंचायत पदधिकारियों और पंचायत कर्मियों की आपात बैठक बुलाई गई. बैठक में कोरोना को लेकर गांव-गांव तक जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. सभी आम जनों को मास्क की अनिवार्यता और बाजार हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया. झारखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर एहतियात बरतने और सरकारी कार्यस्थलों और मनरेगा के कार्यों में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया. मास्क पहनकर नहीं आने वालों पर सख्ती से निपटने और ग्रामीण इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, एक हफ्ते में संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार, 20 की मौत