झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के बिरसा मुंडा जू के गार्ड ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया जू अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप - ओरमांझी के बिरसा मुंडा जू के गार्ड ने की आत्महत्या

रांची के बिरसा मुंडा जू में काम करने वाले गार्ड राजेंद्र महतो ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उसके परिजनों ने बताया कि जू परिसर से एक वाहन की चोरी होने के बाद अधिकारी लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे. इससे परेशान होकर उन्होंने अपनी जान दे दी.

रांची के बिरसा मुंडा जू के गार्ड ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया जू अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप
राजेंद्र महतो

By

Published : Jan 11, 2020, 9:02 PM IST

रांचीः जिले के ओरमांझी स्थित बिरसा मुंडा जू में काम करने वाले गार्ड राजेंद्र महतो की जहर खाने की वजह से मौत हो गई. राजेंद्र महतो के परिजनों ने बताया कि जू परिसर से एक वाहन की चोरी होने के बाद अधिकारियों ने लगातार राजेंद्र महतो को प्रताड़ित किया था. इसी वजह से उन्होंने जहर खाकर जान दे दी. राजेंद्र महतो के मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल और जू परिसर में जमकर हंगामा भी किया.

देखें पूरी खबर

बोलेरो की चोरी के बाद किया जा रहा था प्रताड़ित

राजेंद्र महतो की पत्नी उर्मिला देवी ने ओरमांझी थाने में अजय कुमार, नागेंद्र चौधरी, वन क्षेत्र पदाधिकारी सहित तीन लोगों को राजेंद्र महतो के मौत का जिम्मेदार बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी में उर्मिला देवी ने यह लिखा है कि उनके पति राजेंद्र महतो पिछले 20 सालों से विशाल मुंडा जैविक उद्यान में गार्ड के रूप में तैनात थे. इसी बीच 9 जनवरी को जैविक उद्यान के पार्किंग स्थल से एक बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई. गाड़ी चोरी होने के बाद जू प्रशासन के अधिकारियों नो लगातार राजेंद्र महतो को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. वाहन चोरी को लेकर राजेंद्र महतो पर यह भी दबाव डाले जाने लगा कि गाड़ी की कीमत भी गाड़ी मालिक को देनी होगी नहीं तो उसके सैलरी से पूरे पैसे काट दिए जाएंगे. वन विभाग के अधिकारियों की ओर से लगातार वाहन के पैसे दिए जाने के दबाव की वजह से राजेंद्र महतो काफी घबरा गए और उन्होंने जैविक उद्यान परिसर में ही कीटनाशक खा लिया. शनिवार दोपहर राजेंद्र बेहोशी के हालत में उद्यान परिसर में मिले, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह की DC ने की शुरुआत, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

राजेंद्र महतो की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली, परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर जैविक उद्यान परिसर में पहुंच गए. वहां जमकर हंगामा किया, जैविक उद्यान में हंगामा करने के बाद ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और वहां भी वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर जमकर हल्ला मचाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में जू परिसर और अस्पताल परिसर को पुलिस ने अपने घेरे में लिया और काफी समझाने के बाद आक्रोशित परिजनों को शांत करवाया.

और पढें- मगध-आम्रपाली में टेरर फंडिंग मामला, NIA ने दो ट्रांसपोर्टर को दबोचा

जांच का भरोसा

पुलिस अधिकारियों और जू प्रशासन के साथ परिजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक अस्पताल परिसर में ही की गई. जिसमें राजेंद्र महतो के परिजनों को यह भरोसा दिलाया गया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल राजेंद्र महतो के पत्नी के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details